जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं ये 10 कार, वायरस तक कर देते हैं फिल्टर, Photos
ऑटो डेस्क : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ.7 (Covid Omicron BF.7) ने चीन समेत दुनियाभर में हलचल मचा कर रख दी है। भारत में भी कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर भी अलर्ट जारी कर दी गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ कार ऐसे हैं, जिनके अंदर अब एयर प्यूरिफायर (Car Air Purifier) लगने लगे हैं। ये प्यूरिफायर बैक्टीरिया ही नहीं बल्कि वायरस से भी अंदर बैठे लोगों को बचाता है। देश में एक से बढ़कर एक कार इस प्यूरिफायर के साथ बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभरे हैं। जानें 10 कार, जिनके अंदर का एयर प्यूरिफायर वायरस को फिल्टर कर देता है..
| Published : Dec 28 2022, 06:30 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
Nissan Magnite
यह देश की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक है। निसान मैग्नाइट अपने कस्टमर को टेक पैक ऑफर करती है। यही कारण है कि इसे टॉप वेरिएंट्स में गिना जाता है। इसमें लगा एयर प्यूरिफायर वायरस और बैक्टीरिया को भी फिल्टर कर देता है।
Renault Kiger
रेनो काइगर भी अपने कस्टमर्स को स्मार्ट प्लस पैकेज ऑफर करता है। इस कार में भी एयर प्यूरिफायर वाला फीचर है। इससे अंदर बैठे लोगों को बैक्टीरिया और वायरस से प्रोटेक्शन मिलता है।
Hyundai i20
ह्यूंदै मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक आई 20 की ऐस्टा वेरिएंट भी काफी सुरक्षित मानी जाती है। इसमें ऑटोमैटिक एयर प्यूरिफायर इनबिल्ट है। इसलिए यह वायरस तक को फिल्टर करने में सक्षम है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9.59 लाख रुपए है।
Hyundai Venue
ह्यूंदै मोटर इंडिया की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के टॉप एंड एसएक्स वेरिएंट में भी एयर प्यूरिफायर लगाया गया है। यह कार भी वायरस-बैक्टीरिया से सुरक्षा देती है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 11.92 लाख रुपए है।
Hyundai Creta
ह्यूंदै इंडिया की टॉप सेलिंग एसयूवी क्रेटा खूब पसंद की जाती है। इस कार में भी एयर प्यूरिफायर की सुविधा है। इसमें डिजिटल एक्यूआई डिस्प्ले के साथ ही N29 सर्टिफिकेशन प्राप्त HEPA फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है। केबिन में बैठे लोगों की यह कार बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षा करती है।
Hyundai Tucson
ह्यूंदै इंडिया की तरफ से पेश की गई प्रीमियम एसयूवी टुसों में जबरदस्त फीचर्स हैं। इस कार में ऑटोमैटिक एयर प्यूरिफायर कंपनी ने लगाया है। ह्यूंदै टुसों में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल मल्टी एयर मोड जैसे दमदार फीचर्स भी हैं।
Mahindra Scorpio-N
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल भारत में अपनी नई एसयूवी स्कॉर्पियो-एन लॉन्च की। इस एसयूवी में एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर लगाए गए हैं। यह केबिन के अंदर मौजूद हवा को साफ कर देती है और वायरस से बचाती है।
Mahindra XUV700
महिंद्रा एक्सयूवी 700 देसी कंपनी की पहली कार है। इसका एयर प्यूरिफायर कोरोना संकट या पॉल्युशन में काफी कारगर माना गया है। एसयूवी के AX7 और AX7 L ट्रिम में है। जो वायरस से सुरक्षा देती है।
Kia Seltos
किआ मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टॉस में भी कंपनी ने एयर प्यूरिफायर के साथ लॉन्च किया है। इस कार में परफ्यूम डिस्पेंसर की सुविधा भी है। सेल्टॉस अपने दमदार फीचर्स की वजह से काफी पसंद भी की जाती है।
Kia Sonet
किआ मोटर्स की तरफ से भारत में लॉन्च सबसे सस्ती एसयूवी सॉनेट में भी एयर प्यूरिफायर लगाए गए हैं। इसमें लगा HEPA N29 सर्टिफायड स्मार्ट एयर प्यूरिफायर वायरस और बैक्टीरिया को फिल्टर कर सेफ्टी देता है। इस कार में इनबिल्ट अल्ट्रावायलेट-सी एलईडी भी है।
इसे भी पढ़ें
Helmet Wearing Tips : हेलमेट पहनते समय रखें सावधानी, छोटी-छोटी गलतियां पड़ सकती है भारी
नए साल पर बच्चे को गिफ्ट करें इलेक्ट्रिक साइकिल, ये हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन