- Home
- Religion
- Spiritual
- Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते समय भाई के हाथ में जरूर रखें ये चीज, देवी लक्ष्मी हमेशा रहेगी मेहरबान
Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते समय भाई के हाथ में जरूर रखें ये चीज, देवी लक्ष्मी हमेशा रहेगी मेहरबान
उज्जैन. रक्षाबंधन का पर्व इस बार 11 व 12 अगस्त को मनाया जाएगा, ऐसा पंचांग भेद के कारण होगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं ताकि उनके जीवन में कभी कोई परेशानी न आएं। वहीं भाई भी अपनी बहन को उम्र भर रक्षा करने का वचन देते हैं। ये परंपरा हजारों साल से चली आ रही है। भाई के हाथ में राखी बांधते समय बहनों को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जिससे कि इस पर्व की सार्थकता बनी रहे। आज हम आपको रक्षाबंधन से जुड़ी एक ऐसी ही बात बता रहे हैं जो हर बहन को ध्यान रखनी चाहिए…
- FB
- TW
- Linkdin
)
हिंदू धर्म में नारियल का विशेष महत्व बताया गया है। नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है यानी देवी लक्ष्मी का फल। जब बहनें राखी बांधने से पहले अपने भाई के हाथ में नारियल देती हैं तो वह इस बात का प्रतीक होता है कि भाई के हाथों में सदैव देवी लक्ष्मी का वास रहे, उसे अपने जीवन में कभी धन-संपत्ति की कोई कमी न हो। साथ ही उसके परिवार में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे।
वर्तमान समय में कुछ बहनें नारियल के स्थान पर अपने भाई के हाथ में नारियल का सूखा हुआ गोला भी रख देती हैं। ऐसा भूलकर भी न करें, क्योंकि ये श्रीफल नहीं है बल्कि उसका दूसरा स्वरूप है। जब नारियल का पानी सूख जाता है तब वह सूख कर खोपरे का गोला बन जाता है। भाई के हाथ में सूखा हुआ नारियल का गोला देना अशुभ माना जाता है।
जरूरी नही है कि जितने भी भाई या बहनों को राखी बांधें, उन सभी को अलग-अलग नारियल दें। एक ही नारियल का उपयोग एक से अधिक बार किया जा सकता है। इसमें कोई बुराई नहीं है और न ही ऐसा करने से कोई संकोच करना चाहिए। ध्यान रखें नारियल देवी लक्ष्मी का फल है। इससे घर में शुभता बनी रहती है।