सार
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में मौसमी फल और सब्जियां मिलनी शुरू हो जाती हैं। जिन्हें हम अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। क्योंकि इसमें पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट हमे हेल्दी और फिट रखते हैं।
नई दिल्ली। वैसे तो हम अपनी डाइट में कई तरह के फल और सब्जियों को एड करते हैं। लेकिन सर्दियों में जो फल और सब्जियां मिलती हैं उनमें न्यूट्रिएंट सबसे ज्यादा होते हैं। जिसको खाने से हमारी बॉडी भी फिट रहती है और हम कई तरह की बीमारियों से बचे रहते हैं। इम्यूनिटी को मजबूत बनाने और बीमारियों से बचने के लिए आपको ये डाइट जरूर फॉलो करनी चाहिए।
पाइनएप्पल
पाइनएप्पल एक पीले रंग का फल है जिसमें पोटेशियम और दूसरे कई जरूरी एंजाइम्स पाए जाते हैं। पाइनएप्पल को डाइट में शामिल कर इम्यूनिटी को मजबूत, शरीर की सूजन को कम कर सकते हैं।
नींबू
नींबू को सेहत के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है। नींबू में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण और साइट्रिक एसिड होता है। इसे त्वचा पर लगाने से दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। नींबू के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है।
मक्का
सर्दियों के मौसम में पीले रंग के स्वादिष्ट कॉर्न भला किसे नहीं पसंद। लेकिन कॉर्न सिर्फ स्वाद में ही लाजबाव नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। कॉर्न में विटामिन बी, फोलिक एसिड और विटामिन बी 5 पाया जाता है, जो शरीर को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं।
केला
केला एक ऐसा फल है जिसमें विटामिन ए, बी, सी, ई, जिंक, पोटेशियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है। इसको डाइट में शामिल कर एलर्जी से बचा जा सकता है।
पीली शिमला मिर्च
शिमला मिर्च कई कलर में आती हैं लेकिन आज हम पीले रंग की शिमला मिर्च के फायदे बता रहे हैं। पीले रंग की शिमला मिर्च में भरपूर एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और खनिज पाए जाते हैं, जो शरीर को हेल्दी रखने में मदद कर सकती है।
वैसे तो ये आजकल हर मौसम में मिल जाती हैं लेकिन अगर आप इसे अपनी डाइट में सर्दियों के मौसम में एड करेंगे तो आपके लिए ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि इससे आपकी हेल्थ सर्दी में अच्छी रहेगी।
ये भी पढ़ें-
Kitchen Tips: ऑमलेट नहीं ये है मूंगलेट, खाने में लाजवाब और बनाने में आसान, जानें इसकी रेसिपी