सार
वायरल तस्वीर का सच पता लगाने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली गई। पता चला कि ये तस्वीर भ्रामक है। यह एक विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया गया था।
क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक, ये पाकिस्तान में मारे गए श्रीलंकाई व्यक्ति की मां है, जिसके बेटे को जलाकर मार दिया गया। 3 दिसंबर 2021 को पाकिस्तान के सियालकोट में ईशनिंदा के लिए 48 साल के श्रीलंकाई व्यक्ति प्रियंता कुमारा दियावदाना को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था बाद में जला दिया। अब एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल की जा रही है कि यह मारे गए व्यक्ति की मां है।
- वायरल तस्वीर का सच पता लगाने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली गई। पता चला कि ये तस्वीर भ्रामक है। यह एक विरोध प्रदर्शन की एक पुरानी तस्वीर है जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया गया था।
- तस्वीर की रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि ये पिछले कई महीनों में सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल की जा रही है। 9 जुलाई 2020 को पाकिस्तान के सिटी 42 की एक रिपोर्ट में भी इस तस्वीर को शामिल किया गया था, जिसमें देखा जा सकता है कि महिला एक पुतले के सामने बैठी है।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तस्वीर में दिख रही महिला अफशां लतीफ हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर इमरान खान सहित शीर्ष सरकारी अधिकारियों के खिलाफ अपना विरोध जता रही हैं।
- अफशां लतीफ के नाम से एक ट्विटर हैंडल मिला, जिसमें वायरल तस्वीर में दिख रही एक ही महिला के विरोध की कई तस्वीरें और वीडियो थे। 8 जुलाई 2020 को ट्विटर हैंडल ने लतीफ का एक वीडियो भी उसी कपड़ों में अपलोड किया था, जैसा वायरल तस्वीर में दिख रहा है। इस वीडियो में जलते हुए पुतले को भी देखा जा सकता है।
निष्कर्ष: वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि इसमें दिख रही महिला पाकिस्तान में मारे गए श्रीलंकाई व्यक्ति की मां नहीं है। वह अफशां लतीफ है, जो कि एक पुतले के सामने खड़ी है।
ये भी पढ़ें..
क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत
होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया
महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल
14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर