FACT CHECK: Asianetnews Hindi ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के गेट पर लिखे द कश्मीर फाइल (The Kashmir Files) वाले दावे की पड़ताल की। हमने पाया कि गेट पर लिखा गया कश्मीर फाइल्स वाला टेक्स्ट पूरी तरह से एडिटेड है। हालांकि, गेट पर जो रेड कलर दिख रहा है, वो सच है। सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं दिल्ली सीएम (Delhi CM) रेसीडेंसी के गेट पर लिखे गए द कश्मीर फाइल्स का आखिर सच क्या है...

पड़ताल का स्टेप नं 1: केजरीवाल के गेट पर द कश्मीर फाइल्स की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले Image Of Kejriwal Residence Gate की वर्ड की मदद ली। गूगल (Google) के सर्च बॉक्स में इस की वर्ड को डालकर गूगल के इमेज टैब पर क्लिक किया। गूगल के इमेज रिजल्ट में केजरीवाल के रेड कलर से पेंट किए गए गेट की बहुत सारी फोटोज दिखीं। इसी फोटो से जुड़ी इंडियन एक्सप्रेस की एक लिंक मिली। हालांकि, एक्सप्रेस की खबर में जो अरविंद केजरीवाल के गेट की जो फोटो लगी है, वो रेड कलर से पेंट किया गया है लेकिन कहीं पर द कश्मीर का जिक्र नहीं है। 01 अप्रैल 2022 को यह खबर वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इसकी हेडिंग है - केजरीवाल के आवास पर हमला: दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा...। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से 2 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। खबर में लिखा है कि शुक्रवार को केजरीवाल के घर पर 2 दिन पहले हुए हमले को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया है। इससे यह साफ हो गया कि गेट पर रेड कलर का केजरीवाल से कनेक्शन क्या है। हमें एक की वर्ड मिल गया- Attack on Arvind Kejriwal Residence.

पड़ताल का स्टेप नंबर 2: गूगल के सर्च बॉक्स में हमने दूसरे की वर्ड Attack on Arvind Kejriwal Residence को डाला। गूगल के इमेज बॉक्स में हमें वायरल (Viral) क्लेम से जुड़ी कई फोटोज दिखीं। सर्च बॉक्स में हमें द सिटी हेडलाइन की एक फोटो दिखी। इस खबर के फ्रंट में केजरीवाल रेसीडेंस के गेट पर रेड कलर वाली फोटो लगी है। खबर की हेडिंग थी - BREAKING NEWS: Delhi CM Arvind Kejriwal’s residence attacked by “BJP goons” । खबर में लिखा है - दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- बुधवार, 30 मार्च को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बीजेपी के गुडों ने हमला किया था। सीसीटीवी और बैरीकेडिंग को तोड़ दिया गया। सिसोदिया का दावा है कि पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया। बता दें, उस दिन आप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें दावा किया गया कि पंजाब में आप की जीत से स्तब्ध होकर बीजेपी ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला किया।

Scroll to load tweet…

 

पड़ताल का स्टेप नंबर 3: केजरीवाल रेसीडेंसी के गेट पर लिखे गए द कश्मीर फाइल्स का सच जानने के लिए हमने आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को भी चेक किया। 30 मार्च की घटना का पता लगाने के लिए आप के ट्विटर हैंडल को स्क्रॉल किया। हैंडल पर पार्टी ने 30 मार्च को केजरीवाल के घर पर हुए हमले को लेकर कई सारी फोटोज, वीडियो अपलोड किया हुआ है। रेड कलर किया हुआ गेट वाली फोटो भी पार्टी ने अपने हैंडल पर शेयर किया हुआ है। फोटो में द कश्मीर जैसा कोई टेक्स्ट नहीं नजर आ रहा है।

Scroll to load tweet…

 

बता दें, 30 मार्च को हमले वाली खबर खुद अरविंद केजरीवाल ने अपने और पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी थी। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा था - ''कल मेरे घर पर हमला हुआ। देश के लिए मेरी जान भी हाज़िर है। पर मैं important नहीं हूँ। देश important है। इस तरह की गुंडागर्दी सही नहीं है। क्या ऐसे देश आगे बढ़ेगा? नहीं ना? आइए सब मिलकर देश के लिए काम करें।''

Scroll to load tweet…

 

निष्कर्ष: Asianetnews Hindi की पड़ताल में अरविंद केजरीवाल रेसीडेंसी के गेट पर लिखा गया द कश्मीर फाइल्स का टेक्स्ट एडिटेड है। 30 मार्च 2022 को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल रेसीडेंसी के गेट को रेड कलर कर दिया था। उस दौरान गेट पर द कश्मीर जैसा कुछ दिखा था। द कश्मीर फाइल्स वाला टेक्स्ट एडिट करके गेट पर लिख दिया गया। गेट पर कश्मीर फाइल्स वाला क्लेम पूरी तरह से फर्जी है।