सार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के कल्याण के लिए 24 घंटे सोते हैं।
फैक्ट चेक : अक्सर नेता- मंत्री अपने भाषण को लेकर चर्चा में रहते हैं। जिसे चुनावी मुद्दा बनाकर विपक्षी दल बड़े-बड़े प्रहार करते हैं। कुछ इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) यह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) गरीबों के कल्याण के लिए 24 घंटे सोते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो को हाल ही में हो रहे विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि मोदी जी 24 घंटे सोते हैं। आइए आपको बताते हैं, वायरल वीडियो की सच्चाई...
वायरल वीडियो
अमित शाह के 22 मिनट के वीडियो के इस हिस्से को आप वीडियो में 5:35 से 6:09 के बीच सुन सकते हैं। दरअसल, इस वीडियो में अमित शाह ये कह रह है कि 'मोदी जी 24 घंटा सोचते हैं कि देश के गरीबों का कल्याण हो और दीदी 24 घंटा सोचती हैं कि मेरा भतीजा कब मुख्यमंत्री बने।' सोशल मीडिया पर ‘सोचते’ को ‘सोते’ बता कर इसे वायरल किया जा रहा है और इसे इस चुनाव से देखकर जोड़ा जा रहा है।
क्या है वायरल वीडियो का सच
कीवर्ड सर्च की मदद से हमने पाया कि इसी दावे के साथ इसी वीडियो ने 2021के पश्चिम बंगाल चुनाव में खूब तहलका मचाया था। असली वीडियो भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, जो 17 अप्रैल, 2021 का है। जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल के छठवें चरण के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पहले अमदंगा में रोड शो किया, फिर नादिया जिला के छपरा में सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने मोदी को लेकर ये बात कही थी।
निष्कर्ष
वायरल हो रहे इस क्लिप की जांच करने के बाद हमने पाया कि इसे गलत तरीके से इस चुनाव में वायरल किया जा रहा है, जबकि ये वीडियो पिछले साल का है। साथ ही ‘सोचते’ को ‘सोते’ बता कर गलत जानकारी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- भइया शब्द बना पंजाब चुनाव की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, UP से बिहार तक हंगामा..जिस पर मोदी और प्रियंका भी बोले
पंजाब चुनाव: चन्नी के यूपी-बिहार वाले बयान का पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब, कांग्रेस चारो खाने चित