- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19 में फिर लौटेंगे जीशान कादरी? बोले- इस बार बाकी 14 एक तरफ, मैं अकेला एक तरफ
Bigg Boss 19 में फिर लौटेंगे जीशान कादरी? बोले- इस बार बाकी 14 एक तरफ, मैं अकेला एक तरफ
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' से पिछले हफ्ते जीशान कादरी इविक्ट हो गए थे। इससे उनके फैन्स का दिल टूट गया था। हालांकि, अगर जीशान की मानें तो वे एक बार फिर शो में एंट्री ले सकते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का हिंट दिया है।

इविक्शन के बाद क्या बोले जीशान कादरी?
दरअसल, बिग बॉस से इविक्ट होने के बाद जीशान कादरी फ़िल्मीज्ञान के एक इंटरव्यू में बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि जो लोग उन्हें टॉप 5 में देख रहे थे, इविक्शन के बाद उनके लिए वे क्या कहना चाहेंगे? तो उन्होंने कहा, "कोई नहीं। दिल छोटा नहीं करेंगे। मकसद एंटरटेन करना है। तो कहीं कुछ और करेंगे। या फिर मौका मिला तो शायद वाइल्ड कार्ड।"
किसको रियलिटी चेक देनाचाहते हैं जीशान कादरी?
इंटरव्यू के दौरान जब होस्ट ने जीशान से पूछा कि अगर उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई तो वे पहला रियलिटी चेक किसे देंगे? जवाब में जीशान बोले, "अमाल मलिक को। क्योंकि हर्ट भी वहीं हुआ हूं। वो होता है ना कि आदमी का जहां दिल टूटता है, वहीं बरसता भी है। अमाल ही क्या, मैं तो सबको ही रियलिटी चेक दूंगा।"
यह भी पढ़ें : Bigg Boss 19 से आउट होते ही जीशान कादरी ने इन 4 को किया बेनकाब, मेकर्स को भी नहीं छोड़ा
जीशान कादरी ने शेयर की वाइल्ड कार्ड एंट्री की रणनीति
जीशान ने आगे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर अपनी रणनीति भी शेयर की। उन्होंने कहा, "अब वहां जाकर एक हफ्ता रहूं या पूरे 8 हफ्ते गुजारकर आऊं, वो मेरे लिए मैटर नहीं रखता है। लेकिन अब अगर मैं जाऊंगा तो 14 (कंटेस्टेंट, जो अभी मौजूद हैं) एक तरफ होंगे और मैं अकेला एक तरफ। बात अब दिमाग में एकदम क्लियर हो चुकी है। क्योंकि धोखा भी आदमी एक बार ही खाएगा।"
गौरव खन्ना पर निकाली जीशान कादरी ने भड़ास
जीशान कादरी ने इस इंटरव्यू में गौरव खन्ना पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा, "गौरव में मजाक करने की भी हिम्मत नहीं है। फट्टू है वो। अगर वोटिंग के आधार पर विनर बन जाए तो यार उसे इलेक्शन लड़वा दो। उसको मंत्री बनाओ। इस गेम में अगर वो वोटिंग के आधार पर विनर बनता है तो खेद की बात होगी।"
कौन हैं जीशान कादरी?
42 साल के जीशान कादरी राइटर, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' (दोनों पार्ट) और 'मेरठिया गैंगस्टर' जैसी फिल्मों की कहानी लिखी है। 'मेरठिया गैंगस्टर' और 'भूत पूर्व' को उन्होंने डायरेक्ट भी किया। 'बिग बॉस 19' के घर में में उन्होंने पहले दिन ही एंट्री ली थी और 49 दिन तक टिके रहे। जनता के वोटों के आधार पर उनका इविक्शन हुआ।