YRKKH Spoiler Alert: अभीरा-पूकी को साथ देख इस शख्स को होगी जलन
अभीरा और अंशुमन की सगाई हो गई है, लेकिन पूकी की गुमशुदगी अभीरा को अंदर से तोड़ रही है। मायरा का साथ उसे थोड़ा सुकून देता है, पर गीतांजलि की बातें नया तूफ़ान लाती हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभीरा ने अंशुमन से शादी करने के लिए हामी भर दी है। ऐसे में उनकी सगाई भी हो गई है। इसके बाद अभीरा और अंशुमन का प्री वेडिंग होगा, जिसमें अंशुमन पोज देने में हिचकिचाएगा, लेकिन अभीरा उसका हाथ पकड़कर फोटो क्लिक करवाने लगेगी। अभीरा का बदला हुआ रूप देखकर वो हैरान रह जाएगा।
अब शो में दिखाया जाएगा कि सगाई के बाद जब अभीरा स्टेज से नीचे आ रही होगी, तब वो गिरने वाली होगी। इस दौरान अरमान उसे संभालेगा। ऐसे में अभीरा उससे काफी नाराज हो जाएगी।
इसके बाद वहां पर पुलिस पहुंच जाएगी और वो अभीरा को बताएगी कि उसकी बेटी पूकी के बारे में कुछ नहीं पता चला है। इसके बाद वो कहेगा कि लग रहा है कि इतने सालों में उसकी बेटी मर तो नहीं गई है। यह सब सुनकर अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा और वो फूट- फूट कर रोने लगेगी।
फिर वो रोते हुए अपने रूम में जाएगी। इस दौरान वहां पर मायरा जाएगी और वो उसे चुप कराएगी। इसके बाद दिखाया जाएगा कि मायरा, अभीरा को बताएगी कि उसे मिठाईयां बहुत पसंद है। ऐसे में दोनों मिलकर मिठाई खाएंगी।
वहीं अभीरा और मायरा को साथ देखकर गीतांजलि को गुस्सा आ जाएगा और वो अभीरा से कहेगी कि मायरा उसकी बेटी है। ऐसे में वो उसके ज्यादा करीब न आए। कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अरमान, गीतांजलि की यह बातें सुन लेगा।
इसके बाद गीतांजलि, अरमान से कहेगी कि वो मायरा को माउंट आबू वापस ले जाना चाहती है। हालांकि, मायरा उसे वापस जाने से मना कर देगी। वो कहेगी कि वो अपनी फेवरेट आंटी की शादी में रुकना चाहती है। ऐसे में अरमान, मायरा की इस बात को मान जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ अरमान, कृष के मैनेजर के रूप में काम करेगा। ऐसे में कृष, अरमान पर बॉस जैसे धैंस चलाएगा। यहां तक कि कृष, अरमान को बेइज्जत करने का कोई मौका नहीं गवाएंगा। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर अरमान कैसे रिएक्ट करेगा।