YRKKH Spoiler: लीप के बाद ऐसे होगा अरमान-अभीरा का तलाक, होंगे ये 2 धमाके
लीप के बाद अलग रह रहे अभीरा और अरमान का होगा आमना-सामना! पूकी के उदयपुर आने से मचेगा बवाल, क्या टूटेगा रिश्ता?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ये रिश्ता क्या कहलाता है में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि लीप के बाद अरमान-अभीरा अलग-अलग रह रहे हैं। हालांकि, अब जल्द ही उनका आमना सामना होने वाला है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि पूकी अरमान को बिना बताए उदयपुर चली जाती है। ऐसे में अरमान, उसे वापस लेने जाएगा। इस दौरान विद्या, अरमान को देख लेगी।
वहीं अरमान को डर लगेगा कि कहीं उसे कोई पूकी के साथ न देख ले। ऐसे में अरमान उदयपुर से जल्द से जल्द निकलने का प्लान बनाएगा। हालांकि, वो सबसे छुप-छुपाकर एक बार पोद्दार हाउस जाएगा।
ऐसे में अरमान को पता चलेगा कि विद्या, कावेरी और अभीरा अब वहां नहीं रहती हैं। यह सब सुनकर अरमान शॉक हो जाएगा और कृष पर अपना गुस्सा निकालने का सोचेगा।
इसके बाद यह बात विद्या, कावेरी को बताएगी। यह सुनकर वो भी शॉक रह जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अरमान की मुलाकात अभीरा से हो जाएगी। इस दौरान अरमान, अभीरा को पूकी से नहीं मिलने देगा।
ऐसे में अभीरा, अरमान को तलाक का पेपर पकड़ा देगी। साथ ही बच्चे की कस्टडी की भी मांग करेगी। अरमान, भी अभीरा को कोर्ट में मिलने की धमकी देगा। वहीं अभीरा कोर्ट में साबित करेगी कि अरमान एक अच्छा पिता नहीं है। यह सब सुनकर अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।