YRKKH Spoiler: अरमान को पाने के लिए रूही चलेगी यह चाल, आएगा नया तूफान
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: रोहित की मौत के बाद रूही का दिल अरमान पर आ गया है। गोयनका परिवार के फंक्शन में रूही को ताने सुनने को मिलेंगे, जिस पर अरमान सबको सुनाएगा। रूही चाहती है कि अरमान उसका पति बने, लेकिन क्या अभीरा इसे स्वीकार करेगी?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित की मौत के बाद रूही का दिल अरमान पर आ गया है। वहीं रूही और अरमान को करीब देखकर अभीरा को अच्छा नहीं लग रहा है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि गोयनका परिवार में फंक्शन होगा। ऐसे में पोद्दार परिवार के सभी लोग वहां जाएंगे। हालांकि, वहां पर रूही नहीं पहुंचेगी, तो अरमान उसे लेने जाएगा।
इस दौरान अरमान देखेगा कि रूही, रोहित को याद करके रोने लगेगी। ऐसे में अरमान उससे कहेगा कि वो हमेशा उसका और दक्ष का ध्यान रखेगा। इसके बाद वो रूही को लेकर गोयनका हाउस जाएगा।
वहीं गोयनका हाउस में कुछ महिलाएं रूही को ताना मारेंगी कि वो विधवा होने के बाद भी सुहागनों के त्यौहार में आई है। यह बातें सुनकर अरमान सभी को खरी खोटी सुनाएगा।
इसके बाद अरमान-अभीरा साथ में पूजा करेंगे, जिसे देखकर रूही को जलन होने लगेगी। इसके बाद दक्ष, अरमान को पापा बुलाता है। यह देखकर रूही खुश हो जाती है।
इसके बाद रूही चाहने लगती है कि अरमान उसका पति और दक्ष का कानूनी पिता बने। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या रूही की यह चाल कामयाब हो पाती है या नहीं। वहीं इस पर अभीरा कैसे रिएक्ट करेगी।