YRKKH Maha Twist: अभीरा को छोड़ इस लड़की से शादी करेगा अरमान
माउंट आबू में अरमान का एक्सीडेंट, मायरा की जिद पर गीतांजलि से शादी के लिए तैयार। अभीरा सब सुन लेगी, क्या होगा अब?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा माउंट आबू जाते समय अरमान का एक्सीडेंट हो जाता है। इस दौरान उसकी बेटी मायरा को काफी चोट लग जाती है। ऐसे में अरमान, अभीरा को फोन करता है, लेकिन कुछ बोलता नहीं है।
हालांकि, अभीरा को पता चल ही जाता है कि वो अरमान है और वो माउंट आबू में है। ऐसे में वो बिना किसी को बताए माउंट आबू जाने का फैसला करेगी। दूसरी तरफ मायरा जिद करेगी कि अरमान और गीतांजलि शादी कर लें।
मायरा कहेगी कि अगर अरमान ने उसकी बात नहीं मानी, तो वो दवाई नहीं लेगी। ऐसे में अरमान उसकी जिद के आगे हार जाएगा और गीतांजलि से शादी करने के लिए हां कह देगा।
इसके बाद अरमान, गीतांजलि को शादी करने के लिए कहेगा। हालांकि, गीतांजलि समझ जाएगी कि उसने जबरदस्ती शादी के लिए हां कही है, लेकिन वो तब भी शादी करने के लिए हां कह देगी। वहीं यह सब कुछ अभीरा सुन लेगी और बुरी तरह टूट जाएगी।
इसके बाद अंशुमन अभीरा को लेने मांउट आबू पहुंच जाएगा। इस दौरान वो उसे रोड एक्सीडेंट से भी बचाएगा। इसके बाद अभीरा उदयपुर वापस जाएगी और विद्या-कावेरी को बता देगी कि अरमान किसी और से शादी करने वाला है। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलते हैं।