YRKKH में इन लोगों का होगा गंभीर एक्सीडेंट, जिंदगी और मौत से लड़ेगा यह शख्स
माउंट आबू में अरमान की कार का एक्सीडेंट, मायरा गंभीर रूप से घायल। अरमान का गुस्सा सातवें आसमान पर। क्या अभीरा और अरमान का रिश्ता टूट जाएगा?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान अपनी बेटी मायरा और गीतांजलि के साथ माउंट आबू जा रहा होता है, तभी उसकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है। ऐसे में वहां मौजूद लोग उन लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाते हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि एक्सीडेंट में मायरा को खूब चोट लग जाएगी और उसकी हालत काफी गंभीर हो जाएगी। मायरा की यह हालत देखकर अरमान के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
ऐसे में अरमान डॉक्टर्स पर भड़क जाएगा। यहां तक कि वो हॉस्पिटल में आग लगाने तक की धमकी दे देगा। वहीं अभीरा को कुछ पता नहीं होगा, लेकिन तब भी उसका दिल खूब घबराएगा।
इसके बाद कावेरी, अभीरा को अरमान से तलाक लेने के लिए कहेगी। हालांकि, यह बातें सुनकर अभीरा का बुरा हाल हो जाएगा और वो इमोशनल हो जाएगी। वो सोचेगी कि क्या इन 7 सालों में अरमान को उसकी एक बार भी याद नहीं आई होगी।
वहीं जब मायरा की तबीयत ज्यादा खराब होने लगेगी, तो अरमान, अभीरा को फोन करेगा और फूट-फूटकर रोने लगेगा। ऐसे में देखना खास होगा कि इसके बाद शो में और क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।