मायरा का सच ऐसे आएगा अभीरा के सामने, YRKKH में आएंगे 2 भयानक TWIST
अरमान की बेटी मायरा उदयपुर आ गई है। अभीरा उसे गुंडों से बचाकर घर ले आएगी। मायरा की हरकतें अभीरा को अरमान की याद दिलाएंगी। क्या मायरा का सच सबके सामने आएगा?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अरमान अपनी बेटी के साथ उदयपुर वापस आ गया है। ऐसे में उसे इस बात का डर लगा हुआ है कि कहीं अभीरा उसे देख न ले।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान की बेटी मायरा को गुंडे पकड़ लेंगे। इस दौरान अभीरा उसे बचाएगी और अपने साथ घर ले जाएगी और फिर वो अभीरा, विद्या और दादी सा सबको खूब परेशान करेगी।
मायरा की यह हरकतें देखकर अभीरा को अरमान की याद आएगी। दरअसल मायरा नूडल्स खाने को कहेगी। ऐसे में अभीरा को याद आ जाएगा कि अरमान को भी नूडल्स खाना बहुत पसंद है।
वहीं आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा पूकी को याद करके इमोशनल हो जाएगी। दूसरी तरफ अरमान, मायरा को ढूंढ़ने के लिए पूरा शहर सर पर उठा लेगा।
इसके बाद मायरा एक चिट्ठी लिखकर मंदिर में रखेगी। उस चिट्ठी को विद्या पढ़ लेगी। ऐसे में सबके सामने मायरा का सच आ जाएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि इस पर अरमान कैसे रिएक्ट करता है।