YRKKH Tufaan: खतरे में पड़ेगी इन 2 दोनों की जान, शो में आएंगे 3 भयंकर ट्विस्ट
आरोही की मौत का सच रूही को पता चलने पर उसकी तबीयत बिगड़ जाती है। अभीरा उसे अस्पताल ले जाती है जहाँ डॉक्टर बताते हैं कि माँ या बच्चे में से एक को ही बचाया जा सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में ड्रामा कम नहीं हो रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिरा और अरमान के सामने आरोही की मौत का खुलासा हो जाता है। वहीं उन्हें पता चल जाता है कि अक्षरा नहीं बल्कि रूही की वजह से आरोही की मौत हुई थी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि यह सच्चाई रूही को पता चल जाएगी और उसकी तबीयत खराब हो जाएगी। ऐसे में अभीरा, रूही को अकेले गाड़ी में बैठाकर हॉस्पिटल लेकर जाएगी और फिर अरमान को यह सब बताएगी।
ऐसे में अरमान काफी परेशान हो जाएगा और कहेगा कि उसकी वजह से रूही की यह हालत हुई है, क्योंकि उसने ही अक्षरा की डायरी पढ़ी थी। यह सब सुनकर अभीरा अरमान को समझाने की कोशिश करेगी।
इसके बाद डॉक्टर अभीरा से कहेंगे कि ऐसी स्थिती भी आ सकती है कि मां और बच्चे में कोई एक ही बच सकता है। यह सब सुनकर अभीरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ अरमान का एक्सीडेंट हो जाएगा। हालांकि, तब भी वो अपने पूरे परिवार को लेकर हॉस्पिटल जाएगा, जहां उसे सिर्फ रूही के चिल्लाने की आवाज आएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में क्या ट्विस्ट आते हैं।