3 Twist: रूही नहीं इसका बेटा है दक्ष, YRKKH में सामने आएगी बड़ी सच्चाई
कियारा और चारू की वापसी से पोद्दार हाउस में ड्रामा शुरू! रूही की हालत देख अभीरा परेशान, क्या होगा आगे?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि कियारा और चारू दोनों ही पोद्दार हाउस वापस आ गई हैं। ऐसे में शो में खूब ड्रामे देखने को मिल रहे हैं।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा, रूही का खूब ध्यान रख रही है। वहीं अरमान पुकी को लेकर काफी पजेसिव हो गया है। वहीं वो रूही के कपड़ों से लेकर खाने तक की एक्सट्रा केयर करेगा, जिससे रूही परेशान हो जाएगी।
वहीं अब शो में एक और ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल अभीरा को पता चलेगा कि दक्ष, रूही का नहीं बल्कि उसका और अरमान का बच्चा है। ऐसे में वो अरमान से कहेगी कि यह बात रूही को नहीं पता चलनी चाहिए, नहीं तो उसका बुरा हाल हो जाएगा।
ऐसे में अरमान भी इस सच को छुपाने में अभीरा की मदद करेगा। हालांकि, यह बात रूही को पता चल जाएगी और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। इसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ेगा।
वहीं अरमान, रूही की इस हालत का जिम्मेदार अभीरा को ठहराएगा, जिससे अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी। ऐसे में देखना खास होगा कि इन सब चीजों के बावजूद अभीरा, सब कुछ कैसे संभालती है?