YRKKH Spoiler: सौतन बन अपनी ही बहन का घर ऐसे उजाड़ेगी चारू, आएंगे 2 TWIST
पोद्दार हाउस में अरमान का गुस्सा देख अभीरा भड़क उठेगी। चारू, गोयनका हाउस लौट आएगी, जिससे कियारा परेशान हो जाएगी। क्या होगा आगे?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अबीर और चारू के अफेयर की वजह से पोद्दार हाउस में खूब लड़ाई झगड़ा हो रहा है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा के गुस्सा हो जाएगा और कैटल शीशे पर फेंक कर मार देगा। वहीं अरमान के इस व्यवहार की वजह से अभीरा कावेरी को खरी खोटी सुना देगी।
वहीं इसके बाद शो में एक रस्म होगी, जिसमें सभी बच्चे मिलकर मां विद्या को घेवर खिलाएंगे। ऐसे में विद्या कहेगी कि अरमान तुम में मुझे रोहित दिखता है। यह बातें सुनकर अरमान को बुरा लगेगा।
इसके बाद शो में देखने को मिलेगा कि चारू अपना बैग लेकर गोयनका हाउस पहुंच जाएगी। उसे देखकर अबीर खुश हो जाएगा और चारू की आरती उतारेगा। वहीं सब देखकर कियारा का बुरा हाल हो जाएगा।
हालांकि, मनीष अपनी बहु कियारा को सपोर्ट करेगा और चारू को घर में नहीं घुसने देगा, लेकिन अबीर उसे घर के अंदर लेकर चला आएगा। ऐसे में देखना खास होगा कि शो में और क्या ट्विस्ट आते हैं।