YRKKH का Maha Twist: शो में आने वाला है 7 साल का लीप, यह होगी शो की कहानी
रूही की बेटी पूकी के नहावन सेरेमनी में अरमान का रवैया अभीरा का दिल तोड़ देगा। क्या अभीरा अपने लिए आवाज उठा पाएगी? 7 साल के लीप के बाद क्या होगा अरमान और अभीरा का रिश्ता?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ये रिश्ता क्या कहलाता में खूब ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही ने एक बेटी को जन्म दिया है, जिसके लिए अरमान बहुत ज्यादा पजेसिव हो गया है। उसके इस व्यवहार की वजह से सभी लोग उससे नाराज हैं।
वहीं अब शो में दिखाया जाएगा कि पूकी की नहावन सेरेमनी होगी, जिसकी लिए पूरा परिवार बस से जाएगा। ऐसे में अभीरा को थोड़ा लेट हो जाएगा। हालांकि, तब भी अरमान ड्राइवर से चलने के लिए कह देगा। वो कहेगा कि अगर लेट हुआ, तो पूकी का पूरा शेड्यूल खराब हो जाएगा।
यह सब देखकर अभीरा का दिल टूट जाएगा। वहीं अरमान, अभीरा को अपने पास नहीं बैठने देगा। ऐसे में वो रूही के पास बैठ जाएगी। वहीं यह सब देखकर रूही को गुस्सा आ जाएगा और वो अभीरा को अपने लिए स्टैंड लेने के लिए कहेगी। ऐसे में देखना खास होगा कि अभीरा क्या करेगी।
वहीं जानकारी के मुताबिक, शो में 7 साल का लीप आने वाला है। कहा जा रहा है कि लीप के बाद अरमान-अभीरा में काफी दूरियां आ जाएंगी और वो दोनों अलग हो जाएंगे।
ऐसे में देखना खास होगा कि अरमान-अभीरा की बेटी पूकी किसके साथ रहेगी। वहीं लीप के बाद शो की कहानी में कितने ट्विस्ट आएंगे।