YRKKH: अभीरा और अरमान बने माता-पिता पर कहानी में आया 1 बड़ा TWIST
रूही की तबीयत बिगड़ने के बाद अभीरा उसे अस्पताल ले जाती है। अरमान का एक्सीडेंट हो जाता है। रूही एक बेटी को जन्म देती है, लेकिन बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होती है। अभीरा की ममता से बच्ची रोने लगती है और सब खुश हो जाते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हर रोज नया ड्रामा देखने को मिलता है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रूही को पता चल गया है कि उसकी वजह से उसकी मां अरोही की मौत हुई थी। ऐसे में उसकी तबीयत खराब हो जाती है। वहीं अभीरा उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराएगी।
अब शो में दिखाया जाएगा कि जैसे ही अरमान को यह बात पता चलेगी, तो वो परेशान हो जाएगा और खुद को इसका जिम्मेदार ठहराने लगेगा। इस बीच उसका एक्सीडेंट हो जाएगा। हालांकि, उसे ज्यादा चोट नहीं लगेगी।
वहीं रूही एक बेटी को जन्म देगी, लेकिन उसे सांस नहीं आ ही होती है। यह देखकर अभीरा बुरी तरह रोने लगेगी। इसके बाद अभीरा जब बच्ची को अपने गले से चिपका लेगी, तब वो रोने लेगगी। यह देखकर सबकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा।
इसके बाद अभीरा खुशी के मारे पूरे हॉस्पिटल को सजा देगी। वहीं अरमान सबको मिठाइयां बाटेगा। इसके बाद वो बच्ची से मिलने जाएगा। इस दौरान वो अभीरा को उसे छूने नहीं देगा। यह देखकर अभीरा चिड़ जाएगी।
दूसरी तरफ देखना खास होगा कि जब रूही को होश आएगा, तो वो कैसे रिएक्ट करेगी। वहीं आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा, रूही और उनकी बेटी की घर में ग्रैंड एंट्री होगी। इस दौरान अरमान अभीरा से कहेगा कि जब वो पूकी को पकड़े तो हाई हील्स न पहनें। यह सुनकर वो हैरान रह जाएगी।