KBC छोड़कर चले गए थे अमिताभ बच्चन, फिर मेकर्स को लेना पड़ा था वो बड़ा फैसला!
अमिताभ बच्चन क्या KBC छोड़ने वाले हैं? उन्होंने KBC 16 के दौरान ऐसी इच्छा जताई। जानिए क्यों वे शो छोड़ना चाहते हैं और पहले भी क्या हुआ था!
- FB
- TW
- Linkdin
)
Amitabh Bachchan To Quit KBC? महानायक अमिताभ बच्चन ने पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ने की इच्छा जाहिर करने की वजह से चर्चा में हैं। 82 साल के बिग बी ने KBC 16 के एक हालिया एपिसोड के दौरान कथिततौर पर कहा है कि वे रनिंग सीजन ही नहीं करना चाहते थे। लेकिन चैनल उनका सब्सट्यूट नहीं ढूंढ पाया और उन्हें यह करना पड़ा। क्या आप जानते हैं कि एक बार बिग बी इस शो से जा चुके हैं और मेकर्स को शो बीच में ही बंद करना पड़ा था। जानिए पूरी डिटेल....
KBC का वो सीजन, जो बिग बी ने बीच में छोड़ा था?
हम 'कौन बनेगा करोड़पति' के जिस सीजन की बात कर रहे हैं, वह दूसरा सीजन था, जो 2005 में शुरू हुआ था।
अमिताभ बच्चन ने क्यों छोड़ दिया था 'KBC 2'?
दरअसल, जब अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 2' होस्ट कर रहे थे, तब वे बीमार पड़ गए थे और उन्हें मजबूरन बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था।
अमिताभ बच्चन KBC 2 के कितने एपिसोड शूट कर पाए थे
'कौन बनेगा करोड़पति' का दूसरा सीजन 5 अगस्त 2005 से स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ था। अमिताभ बच्चन इसके 61 एपिसोड ही शूट कर पाए थे। फाइनल एपिसोड 13 जनवरी 2006 को टेलीकास्ट किया गया था।
टोटल कितने एपिसोड का था KBC 2?
मेकर्स ने KBC 2 के लिए 85 एपिसोड प्लान किए थे। लेकिन 61 एपिसोड शूट करने के बाद अमिताभ बच्चन बीमार पड़े तो उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया और वादा किया कि वे ठीक होकर वापस लौटेंगे। लेकिन खराब सेहत के चलते जब वे बाकी के 24 एपिसोड शूट करने में असमर्थ रहे तो चैनल ने इसका प्रोडक्शन बंद करने का फैसला लिया।
KBC 2 का आखिरी कंटेस्टेंट KBC 3 में भी खेला
KBC 2 के 61वें एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे आखिरी कंटेस्टेंट प्रसेनजीत सरकार थे, जिनका गेम अधूरा रह गया था। उन्होंने बचा हुआ गेम KBC 3 के पहले एपिसोड में पूरा किया था, जिसके होस्ट शाहरुख़ खान थे।
अमिताभ बच्चन को KBC में करनी पड़ी थी वापसी
KBC 3 की बागडोर भले ही शाहरुख़ खान जैसे सुपरस्टार के हाथ में थी। लेकिन यह सीजन फ्लॉप साबित हुआ। फाइनली मेकर्स को अमिताभ बच्चन को वापस शो में लाना पड़ा। KBC 4 से अमिताभ बच्चन ने शो पर वापसी की। इसी सीजन से शो को स्टार प्लस से सोनी चैनल ने टेक ओवर कर लिया था।
KBC के 15 सीजन होस्ट कर चुके अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन पहले सीजन से लेकर अब तक कौन बनेगा करोड़पति के 15 सीजन होस्ट कर चुके हैं। सिर्फ तीसरा सीजन शाहरुख़ खान ने होस्ट किया था। अब देखना यह है कि 'KBC 16' अमिताभ बच्चन छोड़ते हैं तो उनकी जगह नए सीजन में होस्ट के तौर पर कौन नज़र आता है।