इन 5 Celebs का कैंसर से हुआ निधन, लिस्ट में अब इस TV एक्टर का भी नाम
कई पॉपुलर सेलेब्स ने कैंसर से हार मान ली। जानिए किन सितारों ने इस बीमारी से जंग लड़ी और दुनिया को अलविदा कह दिया।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16

Image Credit : Social Media
विभु राघव
टीवी के पॉपुलर एक्टर विभु राघव का हाल ही में कोलन कैंसर की वजह से निधन हो गया है। वो सावधान इंडिया जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं।
26
Image Credit : Social Media
अतुल परचुरे
पॉपुलर एक्टर अतुल परचुरे का निधन कैंसर की वजह से हो गया था।
36
Image Credit : Social Media
घनश्याम नायक
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को भी कैंसर हो गया था।
46
Image Credit : Social Media
डॉली सोही
डॉली सोही भी कैंसर जैसी बीमारी से जंग हार चुकी हैं। डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं।
56
Image Credit : Social Media
भैरवी वैद्य
'नीमा डेनजोंगपा' फेम भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया था।
66
Image Credit : Social Media
इरफान खान
बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर इरफान खान का निधन साल 2020 में कैंसर की वजह से हुआ था।