- Home
- Entertainment
- TV
- 16 की उम्र में शादी, 17 में जुड़वां बच्चों की मां, 18 में तलाक, फिर लिया सिंगल रहने का फैसला
16 की उम्र में शादी, 17 में जुड़वां बच्चों की मां, 18 में तलाक, फिर लिया सिंगल रहने का फैसला
Bigg Boss 6 की विनर और 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका के रोल से घर-घर में मशहूर हुईं उर्वशी रौतेला 47 साल की हो गई हैं। 9 जुलाई 1978 को उनका जन्म दिल्ली में हुआ था। उर्वशी ने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

पंजाबी मां-गुजराती पिता की बेटी उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया पंजाबी और गुजराती पिता की बेटी हैं। उस वक्त वे 16 साल की थीं, जब उनकी शादी हो गई थी। वे दो बच्चों की मां हैं, जिनकी परवरिश उन्होंने सिंगल मां के तौर पर की है। एक बातचीत में उन्होंने शादी के बाद अपने संघर्ष के बारे में बात की थी।
नाबालिग उम्र में दो बच्चों की मां बनीं उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी ढोलकिया उस वक्त 17 साल की थीं, जब वे जुड़वां बेटों सागर और क्षितिज की मां बन गई थीं। बदकिसमती देखिए इसके एक साल बाद ही उनका पति से तलाक हो गया था। 18 की उम्र में डाइवोर्स लेने के बाद उर्वशी ने दूसरी शादी नहीं की।
उर्वशी ढोलकिया ने बच्चों को बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था
उर्वशी के मुताबिक़, तलाक के बाद वे और उनकी मां बच्चों की देखभाल कर रही थीं। लेकिन जब वे 8 साल के हुए तो उन्होंने उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजना पड़ा था। उन्होंने Hauterrfly से बातचीत में कहा था, "यह बहुत मुश्किल दौर था। मुझे उनको बोर्डिंग स्कूल भेजना पड़ा था। वो मेरी मां का डिसीजन था। उन्होंने मुझसे कहा कि ‘उन लोगों को अपने पास रखके इनडिसिप्लिन लाइन देने से बेहतर है कि उनको होस्टल में डाल, उनको डिसिप्लिन लाइफ मिलेगी। तुम उन्हें कभी वक्त नहीं दे पाओगी और वे इनडिसिप्लिन हो जाएंगे। नाना-नानी कब तक करेंगे। क्योंकि वे भी बूढ़े हो रहे हैं।’ इसलिए मैं उनकी बात से सहमत हुई।"
बच्चों की याद में हर दिन रोती थीं उर्वशी ढोलकिया
उर्वशी बच्चों के बोर्डिंग स्कूल भेजने के बाद हर दिन रोती थीं। वे कहती हैं, "पहले मुझे बहुत बुरा लगा था कि अलग हो रहे हैं हम लोग। मैं हर दिन रोती थी कि बच्चे नहीं हैं घर पर। लेकिन फिर महसूस हुआ कि मैं खुद घर पे नहीं हूं। इसलिए मेरी मां का फैसला जाहिरतौर पर काम कर गया।"
उर्वशी ढोलकिया को दोबारा प्यार हुआ, पर नहीं की शादी
उर्वशी ढोलकिया को 1996 में पति से तलाक लेने के बाद एक्टर मॉडल अनुज सचदेव से प्यार हुआ था। लेकिन तीन साल तक डेटिंग के बाद वे अलग हो गए और उसके बाद एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए सिंगल मदर ही रहने का फैसला कर लिया।