TRP Report Week 33: इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है। इस चार्ट में अनुपमा को 2.3 रेटिंग के साथ अनुपमा नंबर 1 पोजीशन मिली है। ऐसे में आइए जानते हैं बाकी शोज का हाल।

TV TRP Report Week 33, 2025: 33वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी गई है। हर हफ्ते मेकर्स शो में कई तरह के ट्विस्ट-टर्न जोड़ने और दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली के शो 'अनुपमा' ने फिर से बाजी मारी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस शो में किन शोज को कैसी रेटिंग मिली है।

अनुपमा
​रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' में खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से इसकी टीआरपी काफी बढ़ गई है। यह शो टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर आ गया है। इस हफ्ते इसे 2.3 रेटिंग मिली है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी में इस हफ्ते काफी सुधार हुआ है। इस शो को 2.0 रेटिंग के साथ दूसरा स्थान मिला है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
​स्मृति ईरानी स्टारर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' लोगों को खूब पसंद आ रहा। पिछले हफ्ते यह शो चौथे स्थान पर था। वहीं अब इस शो को 1.9 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान मिला है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कुछ नए किरदारों की एंट्री हुई है। ऐसे में इस शो को 1.9 रेटिंग के साथ चौथा स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें..

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर हुआ रिलीज, 1 मिनट के वीडियो में यह चीज नहीं आई लोगों को पसंद

तुम से तुम तक
पॉपुलर शो 'तुम से तुम तक' ने इस हफ्ते टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। इस शो को 1.8 रेटिंग के साथ पांचवी पोजीशन मिली है।

उड़ने की आशा
टीवी शो 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते टॉप 5 से बाहर हो गया है। इस शो को 1.7 रेटिंग के साथ छठा स्थान मिला है।

मंगल लक्ष्मी
कलर्स का पॉपुलर शो 'मंगल लक्ष्मी' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे 1.4 रेटिंग के साथ सातवीं पोजीशन मिली है।

आरती अंजलि अवस्थी
'आरती अंजलि अवस्थी' ने को आठवां स्थान हासिल किया है। इस शो को भी 1.4 रेटिंग मिली है।

वसुधा
वसुधा को 1.3 रेटिंग के साथ नौवां स्थान मिला है।

लक्ष्मी का सफर
'मंगल लक्ष्मी' की तरह, इसका सहयोगी शो भी नीचे गिर गया है। इस शो को 1.3 रेटिंग के साथ 10वीं पोजीशन मिली है।