सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी इंडस्ट्री से एक खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल, टीवी शो इमली में लीड रोल प्ले करने वाली मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty) शादी के बंधन में बंध गई हैं। मेघा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड साहिल फुल्ल (Sahil Phull) से शादी की है। मेघा ने शादी के बाद 2 फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स के साथ अपनी खुशी बाटी। आपको बता दें कि मेघा-साहिल ने फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच शादी की रस्मों को पूरा किया था। बता दें कि कपल ने नए साल के शुरुआत में ही सगाई की थी। सामने आई शादी की फोटोज में मेघा-साहिल बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के खोए दिख रहे हैं।
मेघा चक्रवर्ती ने फोटोज शेयर कर कहीं दिल की बात
मेघा चक्रवर्ती ने साहिल फुल्ल के साथ शादी की फोटोज शेयर कर दिल की बात कही। उन्होंने लिखा- हमारा साथ यहीं से शुरू होता है। हम प्यार, हंसी और साथ में जिंदगीभर का साथ निभाने का वादा करते हैं। हम अपनी नई खूबसूरत जर्नी का पहला चैप्टर आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं। प्यार बढ़ता जाए, सपने सच हो और दोनों को जिंदरीभर खुशियां मिले। हमारा ढेर सारा प्यार, साहिल और मेघा। आपको बता दें कि कपल ने जम्मू में शादी की।
ये भी पढ़ें.
किसके लिए 'लाल दुप्पटे' वाली हसीना ने दांव पर लगाया करियर, अब गुमनाम
मेघा चक्रवर्ती का ब्राइडल लुक
इमली एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी शादी में हैवी कढ़ाई वाला लाल लहंगा कैरी किया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। व्हाइट स्टोन ज्वेलरी पहनकर उन्होंने अपना ब्राइडल लुक पूरा किया था। इसमें मांग टीका, लाल चूड़ियां, झुमके और एक रानी हार से मेघा ने अपने लुक को सुंदर बनाया था। वहीं, दूल्हा बने साहिल ने क्रीम कलर की शेरवानी, पगड़ी और मोतियों का हार पहना था। जैसे ही मेघा चक्रवर्ती और साहिल फुल्ल ने अपनी शादी की फोटोज शेयर एक्टर करण वोहरा ने कपल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा- आप दोनों को बधाई। अंजू जाधव ने लिखा- आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस भी कपल को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि मेघा-साहिल की लव स्टोरी टीवी शो काटेलाल एंड संस के सेट से शुरू हुई। उनका ऑन स्क्रीन प्यार रियल में बदल गया। मेघा ने बड़ी देवरानी, पेशवा बाजीराव, कृष्णा चली लंदन और इमली जैसे टीवी शोज में काम किया है।
ये भी पढ़ें.
Video: अगर डिलीट नहीं होता Sholay का वो सीन तो ऐसा होता क्लाइमैक्स
साल 1970 की वो 10 फिल्में, जिनसे हिला था BO, 3 में था एक ही हीरो