सार
पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अहम् किरदार निभा चुके एक्टर ललित मनचंदा का निधन हो गया है। वे 36 साल के थे। रिपोर्ट्स की मानें तो ललित ने ख़ुदकुशी की। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वे उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित अपने घर पर थे। रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से लिखा है कि ललित मनचंदा की लाश उनके घर के अंदर लटकी मिली है। हालांकि, एक्टर के पास से किसी तरह के सुसाइड नोट मिलने की जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली, वैसे ही वे मौक़ा-ए-वारदात पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने किसी तरह के फॉल-प्ले से किया इनकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शुरुआती जांच में पुलिस को किसी भी तरह के फॉल-प्ले या गड़बड़ी या फिर किसी बाहरी इंसान के इस मामले में संलिप्त होने के संकेत नहीं मिले हैं। लोकल मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक़, बीते कुछ महीनों से ललित मनचंदा मानसिक तनाव और पर्सनल इश्यूज से जूझ रहे थे। दावा किया जा रहा है कि वे आर्थिक तंगी में भी थे।
कई फिल्मों-टीवी शोज में किया था ललित मनचंदा ने काम
बताया जा रहा है कि ललित मनचंदा ने सिर्फ टीवी शोज ही नहीं, कई फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, उनके रोल छोटे-छोटे थे, लेकिन यादगार रहे। कथिततौर पर ललित मनचंदा एक वेब सीरीज में भी काम कर रहे थे और इसे लेकर वे ना केवल बेहद एक्साइटेड थे, बल्कि उन्हें इससे बेहद उम्मीदें भी थीं। पिछली बार ललित को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में कैमियो करते देखा गया था। उनके निधन के बाद शो में जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो संभवतः उस वक्त क्लिक की गई थी, जब वे इस शो के लिए कैमियो शूट कर रहे थे।
CINTAA ने दी ललित मनचंदा को श्रद्धाजलि
ललित मनचंदा का निधन 21 अप्रैल को हुआ। 22 अप्रैल को सिने एंड टेलीविज़न आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने सोशल मीडिया के जरिए यह खबर शेयर की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस पोस्ट में एसोसिएशन ने बताया है कि ललित नवम्बर 2012 से CINTAA के सदस्य थे। तस्वीर शेयर करते हुए एसोसिएशन ने इसके कैप्शन में लिखा है, "CINTAA ललित मनचंदा (2012 से सदस्य) के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करता है।"
ललिता मनचंदा के निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालों को झटका लगा है। वे सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।