फहमान खान और सुम्बुल तौकीर खान एक साथ टीवी शो 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' में नजर आने वाले हैं। जब से फैंस ने ये गुड न्यूज सुनी है, तब से वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे हैं। इसके साथ ही दोनों ने पैपराजी के साथ शो की इनसाइड डीटेल्स भी शेयर की हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फहमान खान और सुम्बुल तौकीर खान की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों टीवी के पॉपुलर शो 'इमली' में साथ नजर आए थे। सुम्बुल और फहमान एक साथ एक म्यूजिक वीडियो पर काम करने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि, अब फहमान और सुम्बुल कलर्स टीवी के शो 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' में देखा जाएगा।

फहमान-सुम्बुल शो में करेंगे खूब मस्ती

अब फहमान और सुम्बुल को साथ देखने के लिए फैंस शो के टेलिकास्ट होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से दोनों ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रहे हैं। फहमान और सुम्बुल के ऑनलाइन बहुत सारे फैंस हैं और उनके फैंस उन्हें साथ में देखना भी खूब पसंद करते हैं। वहीं फैंस उनकी दोस्ती भी पसंद करते हैं और वहीं उन्हें 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' में देखने को मिलेगा। शो में दोनों एक ही टीम में होंगे। इसके साथ ही वो एक साथ डांस करते हुए भी नजर आने वाले हैं। 

Scroll to load tweet…

 

फहमान ने बताया टीम मेंबर्स के नाम

फहमान खान को हाल ही में शूटिंग सेट पर स्पॉट किया गया, जहां मौजूद पैपराजी ने उनसे पूछा कि उनकी टीम में कौन-कौन था? इस पर उन्होंने कहा, 'मेरी टीम में निक्की थी। सुम्बुल और शिव एक टीम में थे।' फिर पैपराजी ने फहमान से कहा, 'फैंस आप दोनों को साथ में देखना चाहते हैं।' इस पर फहमान ने कहा, 'शुरुआत के दो गेम्स में हम साथ थे। वो गेम्स चेंज होते रहते हैं। बहुत तगड़ा गेम हुआ है। बेचारी सुम्बुल गिर गई थी।' 

Scroll to load tweet…

 

शो में सुम्बुल को पैर-मुंह पर चोट लगी

वहीं, सुम्बुल तौकीर खान से पैपराजी से कहा, 'अब तो शो में फहमान भाई भी आ गए हैं।' इस पर उन्होंने कहा, 'हां उसने बहुत मारा मुझे। मेरे पैर और मुंह पर लग गई। लेकिन ठीक है बहुत मजा आया।' फहमान और सुम्बुल की बात करें तो दोनों अब तक की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन टीवी जोड़ियों में से एक हैं। दोनों बहुत ही सिजलिंग हॉट केमिस्ट्री शेयर करते हैं।

Scroll to load tweet…

 

और पढ़ें…

आर माधवन के बेटे ने बढ़ाया देश का मान, स्विमिंग चैंपियनशिप में जीते 5 गोल्ड मेडल, देखें PHOTOS

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में प्रेग्नेंट सना खान के साथ पति ने नहीं किया अच्छा बर्ताव, देखें VIRAL वीडियो

पलक तिवारी ने कैमरे के सामने की ऐसी हरकत, VIRAL VIDEO देख जानें क्या बोल रहे लोग

मुकेश छाबड़ा के बाद महिमा चौधरी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के जाने के गम में एक्ट्रेस का बुरा हाल