सार

श्वेता तिवारी ने अपने एक बोल्ड किरदार के लिए स्मोकिंग सीखने का खुलासा किया है। उनकी बेटी पलक ने इसमें उनकी मदद की। श्वेता ने दो असफल शादियों के बाद अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने लुक्स की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। वहीं उनकी जिंदगी में भी कई उतार चढ़ाव देखे गए। उन्होंने 2 बार शादी की और वो असफल रही और फिर श्वेता ने अकेले ही अपने बच्चों का पालन-पोषण किया। वहीं अब उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक किस्सा सामने आया है, जिसे सुनकर सभी शॉक रह गए हैं।

श्वेता तिवारी का खुलासा

श्वेता तिवारी ने बताया था कि उन्हें एक शो की शूटिंग करनी थी, जिसमें उनका बोल्ड किरदार था। ऐसे में वो काफी परेशान थीं कि वो इसे कैसे निभा पाएंगी। ऐसे में जब इस बारे में पलक को पता चला तो उन्होंने अपनी मां को खूब समझाया और अपने एक दोस्त को घर बुलाया और उससे कहा कि आजा मेरी मां को स्मोकिंग सीखना है। इसके बाद वो उनके घर आया और उन्हें नीचे लेकर गया। पहले तो श्वेता डरती रहीं और फिर उसे घर की बालकनी में लेकर गईं। इसके बाद श्वेता की मां आ गईं और पूछने लगीं कि यहां स्मोक कौन कर रहा है और फिर वो श्वेता को ऐसा करते देख हैरान रह गईं। ऐसे में श्वेता ने कहा कि मैं अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए यह सीख रही हूं।

श्वेता तिवारी को मिला प्यार में धोखा

आपको बता दें श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था। पढ़ाई के लिए पैसे न होने के कारण उन्हें बचपन में ही काम करना पड़ा। इस दौरान उन्हें 1 महीने के 500 रुपए मिलते थे, जिससे वो अपने ट्यूशन की फीस जमा करती थीं। हालांकि, श्वेता को बचपन से ही एक्टिंग पसंद थी। ऐसे में बड़ी होकर उन्होंने मुंबई आने का सोचा और फिर काफी स्ट्रगल के बाद उन्होंने हिट शो 'कसौटी जिंदगी की' में काम किया। हालांकि, जब श्वेता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, तब वो राजा चौधरी से शादी शुदा थीं। हालांकि, कुछ दिन बाद उनका तलाक हो गया। इस शादी से उनकी एक बेटी है, जिसका नाम पलक है। इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और उनका तलाक हो गया। इस शादी से कपल का एक बेटा है, जिसकी परवरिश श्वेता अकेले कर रही हैं।

और पढ़ें..

नाले में मिला Crime Patrol की एक्ट्रेस के बेटे का शव, ड्रग ओवरडोज से हुई मौत