TV का सबसे मंहगा एक्टर? हिंदी-मराठी विवाद पर कही बड़ी बात
शरद केलकर ने हिंदी-मराठी भाषाई विवाद पर अपनी राय रखी है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि क्यों वह टीवी के सबसे महंगे कलाकारों में से एक हैं। केलकर ने अपने काम और मेहनताने पर खुलकर बात की है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

शरद केलकर को दमदार और बेहतरीन आवाज के लिए जाना जाता है। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी बाहुबली में डबिंग केजरिए मिली। वहीं अब इस कलाकार ने भारत के अलग-अलग राज्यों के बीच बढ़ते भाषाई संघर्ष पर अपनी राय जाहिर की है।
शरद केलकर ने अपने अपकमिंग शो तुम से तुम तक के कार्यक्रम के दौरान, इस बात पर ज़ोर दिया कि वह राजनीति से दूर रहना पसंद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी भारतीय भाषाएं “सुंदर” हैं।
आईएएनएस से बात करते हुए शरद ने कहा, "ऑनेस्टी से कहूं तो मैं राजनीतिक मामलों में नहीं पड़ना चाहता। मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।
शरद केलकर ने कहा- मुझसे एक्टिंग के बारे में पूछिए, और मैं बात करूंगा। मुझसे पूछिए कि मैंने मराठी फिल्म क्यों नहीं की, और मैं जवाब दूंगा। लेकिन यह पर्सनल इंटरेस्ट के बारे में नहीं है। मेरा मानना है कि सभी भारतीय भाषाएं सुंदर हैं। मैं सबसे पहले और सबसे अहम भारतीय हूं।"
क्या शरद केलकर हैं टीवी के सबसे महंगे एक्टर?
शरद केलकर ने बताया कि वह सबसे ज्यादा पेमेंट वसूलने वाले टीवी एक्टर क्यों हैं। एक्टर से यह भी पूछा गया कि क्या वह अपने अपकमिंग शो में सबसे ज्यादा पेमेंट वसूलने वाले एक्टर है।
इसके जवाब में शरद केलकर ने कहा, "मैं दो दशकों से अधिक समय से काम कर रहा हूं। मैंने अपनी जगह बनाई है, और हां, मैं इसके लिए फीस भी वसूलता हूं। इसमें गलत क्या है? अगर कोई अच्छा कमा रहा है, तो लोगों को खुश होना चाहिए - ज्वेलसी नहीं।
शरद केलकर ने कहा- यह अचीवमेंट का संकेत है। अगर कोई एक्टर टेलीविजन पर लौटता है, तो इसका मतलब है कि उसकी वैल्यू है। कोई भी आपको केवल पुरानी यादों के लिए वापस नहीं बुलाता है - आपको कुछ न कुछ लेकर आना होता है।"