सार

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद समय रैना का रोता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे माफी मांगते दिख रहे हैं। लेकिन क्या ये वीडियो असली है? जानिए पूरी कहानी।

samay raina controversy indias got latent crying video : इंडियाज गॉट लेटेंट ( indias got latent ) विवाद के बाद समय रैना ( samay raina ) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इससे उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ, गुजरात में उनका शो कैंसिल हुआ है। अब इस इंफ्लुएंसर का   रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वे लोगों का माखौल उडाते दिख रहे हैं।

समय रैना के शो में हुई बेहूदगी

सोशल मीडिया की फेमस सेलेब्रिटी समय रैना की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल उनके बेहद पॉप्युलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट में रणवीर अल्लाहबादिया ने गंदी और अश्लील बातें की, इस पर उन्होंने खुद और शो में शामिल जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और आशीष चंचलानी ने सपोर्ट किया था। इसके बाद से ये पूरी टीम लोगों के निशाने पर आ गई है। अब विराट कोहली और युवराज सिंह सहित कई सेलेब्रिटी ने इन लोगों को अनफॉलो कर दिया है। वहीं मनोज मुंतसिर और कई बड़े नामों ने ऐसी गंध फैलाने के लिए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Chhava में येसुबाई की अनसीन PICS, रश्मिका के लिए कितना मुश्किल था रोल

समय रैना का एक और वीडियो हो रहा वायरल 

इस बीच समय रैना का रोते हुए और माफी मांगते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो  रहा है. क्लिप में, ये इंफ्लुएंसर रोते हुए अपने शो में हुए बत्तमीजी के लिए माफी मांग रहा है। आईजीएल कंट्रोवर्सी के लिए वह यह भी कहते हैं, "अगर किसी को मेरी बात से कोई समस्या है, तो एक फीडबैक फॉर्म है - इसे भरें और इसे अपने पास रखें।" लोगों का इस तरह माखौल उड़ाने की ये क्लिप भी तेजी से वायरल हो रही है। 

Vicky Kaushal ने इन फिल्मों को ना मारी होती लात, टॉप पर होता स्टारडम

वायरल क्लिप की जानें क्या है सच्चाई 

खैर, वायरल वीडियो रियल नहीं है. ये फेक है, इसे एडिट करके बनाया गया है। वीडियो के ऑडियो का एक पार्ट नवंबर 2023 के एक कार्यक्रम से लिया गया है जहां समय रैना रैपर्स की क्लास लगा रहे थे। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने शो के लास्ट में तंज कसते हुए दर्शकों से कहा कि अगर उन्हें उनके चुटकुलों से कोई प्रॉब्लम है तो वे एक फीडबैक फॉर्म भरें, और अपने पास रख लें। बता दें कि  ये वीडिय हाल-फिलहाल का नहीं है। इसका इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद से कोई संबंध नहीं है।