सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का आखिरकार रविवार यानी 19 जनवरी को फिनाले होने जा रहा है। फिनाले को लेकर कंटेस्टेंट्स के साथ फैन्स में काफी उत्साह हैं। हर कोई जानना चाहता है कि इस बार का विनर कौन होगा और उसे कितनी प्राइज मनी मिलेगी। वैसे, आपको बता दें कि फिनाले में सलमान के साथ मस्ती का तड़का लगाने अक्षय कुमार आ रहे हैं। आपको बता दें कि शो का फिनाले रविवार 9.30 बजे से कलर्स चैनल और जियो सिनेमा पर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें… बिना मेकअप ऐसी दिखती Bigg Boss की ये 8 विनर हसीनाएं, इसका लुक भयानक
Bigg Boss 18 टॉप 6 में कौन-कौन
सलमान खान के बिग बॉस 18 के फिनाले की ट्रॉफी की रेस में विवियन डिसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह हैं। इसी बीच टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा उठ गया है। अभी तक की जानकारी की मानें तो विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा के बीच कड़ी देखने को मिल रही है। तीनों को ही शो का सबसे मजबूत खिलाड़ी माना जा रहा है। वहीं, बिग बॉस तक ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट कौन हैं। पोस्ट की मानें तो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के लिए इस बार रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच मुकाबला होगा।
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार रात 9.30 बजे शुरू होगा। विनर को बिग बॉस 18 की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए कैश प्राइज मनी भी मिलेगा। आपको बता दें कि बिग बॉस 18 की शुरुआत अक्टूबर 2024 में हुई थी। करीब तीन-साढ़े तीन महीने तक चले शो में काफी कुछ देखने को मिला। बिग बॉस के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा, गाल-गलौच जमकर हुआ। शो में इस बार 18 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली थी। इनमें श्रुतिका अर्जुन राज, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, शहजादा धामी, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, तेजिंदर सिंह बग्गा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चुम दरांग, हेमा शर्मा, एलिसा कौशिक, अरफीन खान, सारा अरफीन खान, गुणरत्न सदावर्ते शामिल थे।
ये भी पढ़ें…
BB18: सलमान खान के शो में अब तक कौन-कौन बना विनर, यहां देखें Full List
किसका बंगला सबसे महंगा-शाहरुख खान का Mannat या अमिताभ बच्चन का जलसा