सलमान खान का शो बिग बॉस 19 काफी धमाकेदार होता जा रहा है। शो के कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी टसल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। घरवाले आपस में लड़ने और एक-दूसरे की बुराई करने का कोई मौका नहीं छोड़ नहीं रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने नए प्रोमो शेयर किए हैं।
टीवी के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने आखिरकार घर-घर में अपनी पॉपुलैरिटी बना ही ली है। शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही दर्शक घर में होने वाले टास्क और घरवालों के बीच चल रहे लड़ाई-झगड़े को भी खूब एन्जॉय कर रहे हैं। मेकर्स भी शो की पॉपुलैरिटी को बढ़ाने के लिए तरह-तरह दांव खेल रहे हैं। इसी बीच अपकमिंग एपिसोड से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियोज शेयर किए है, जो काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसमें एक प्रोमो में 2 घरवालों की दोस्ती टूटते देखी जा सकती हैं तो दूसरे में मालती चाहर आग बबूला हुई नजर आ रही हैं।
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में क्या है खास
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है। जियो हॉटस्टार पर प्रोमो शेयर कर लिखा- एक और दिन, एक और मालती-फरहाना-नेहल की लड़ाई, आपने देखा? प्रोमो में देख सकते हैं कि घरवाले किचन में काम कर रहे हैं और नीलम, मालती पर ताना मारते हुए कहती है- मैं मदद की हूं फिर भी ये काम छोड़-छोड़कर भाग रही हैं। इतने में फरहाना, मालती से पूछती है- क्यों किचन छोड़ कर भाग रही है, आप बता सकती हो। मालती कहती है- अरे भई काम है मुझे, ब्रश करनी है, करूं या नहीं करूं। तो फरहाना कहती है- सब लोग करते हैं, कोई आपके अकेले का काम नहीं है। आधा घंटा लगेगा आपको ब्रश करने में। बीच में बसीर और नेहल आकर मालती पर चढ़ाई कर देते है। दोनों उसे जमकर सुनाते हैं। फिर मालती फट पड़ती है और चिल्लाकर कहती हैं बना रही हूं। इसके बाद मालती चुन-चुनककर एक-एक को सुनाती है और कहती हैं- नहीं आता है मुझे और मैं नहीं करूंगी, खाना बनाने का कोई शौक नहीं है मुझे, बदतमीज लोग। प्रोमो देखकर लोग फरहाना को गालियां दे रहे हैं और मालती को सपोर्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: किन लोगों के पीछे पड़ी फरहाना और मालती, हुआ जमकर बवाल
फरहाना ने तोड़ी नेहल से दोस्ती
बिग बॉस 19 से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसे शेयर कर लिखा है- क्या नेहल-फरहाना की दोस्ती यही होती है खत्म। इस प्रोमो में देख सकते हैं कि नेहल-फरहाना साथ बैठे हैं। फहराना, नेहल से कहती हैं- ‘अपना हाथ मुझे दो, और स्ट्रॉन्ग बनी रहना वो सुनने के लिए जो अब मैं कहने जा रही हूं। नेहल मुझे मेरी जिंदगी में शांति बहुत मुश्किल से मिली है। मैं किसी भी कीमत पर उसे खो नहीं सकती। अब मैं इस दोस्ती को आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं। तुम मेरे लिए कुछ भी मत करो, अपनी प्रायोरिटी में मुझे मत रखो। मैं नहीं चाहती कि जो चीज में तुम्हें दे नहीं पा रही हूं, वो वापस तुमसे मिले’। फरहाना की बातें सुनने के बाद नेहल रोती हुई वहां से उठकर चला जाती हैं। अब क्या दोनों एक-दूसरे खिलाफ गेम खेलेंगी, ये आने वाले एपिसोड में देखने मिलेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में बड़ा बवाल, क्यों सार के सारे घरवाले चढ़ बैठे गौरव खन्ना पर?
