बिग बॉस 19 के घर में गदर-हंगामा होना अब आम बात हो गई है। घरवाले छोटी-छोटी बातों पर लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। हालांकि, दर्शकों को शो काफी पसंद आ रहा हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने आने वाले एपिसोड से जुड़े कुछ प्रोमो शेयर किए हैं।

सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 इस वक्त सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है। इसे बड़ी संख्या में लोग देखना पसंद कर रहे हैं। घर में सदस्यों के बीच होने वाले लड़ाई झगड़े देखकर दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। मेकर्स भी लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए अपकमिंग एपिसोड्स के प्रोमो वीडियोज शेयर करते रहते हैं। शो के कुछ नए प्रोमोज सामने आए हैं, जिनमें से एक में घरवाले गौरव खन्ना पर चढ़ाई करते नजर आ रहे हैं।

क्या है बिग बॉस 19 के न्यू प्रोमो वीडियो में खास

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसे जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। इसपर कैप्शन लिखा है- चमचे धोने की ड्यूटी पर मचा हंगामा। गौरव और घरवालों के बीच शुरू हो गई जोरदार बहस। प्रोमो में देख सकते हैं कि कुनिका सदानंद, गौरव को लताड़ लगाते हुए कह रही है- 10 चम्मच आपने वहां छोड़ दिए क्यों। इतने में नीलम गिरी भी अपना रंग दिखाते हुए कहती हैं- चम्मच धोना पड़ेगा नहीं तो बर्तन मत करिए। फिर बसीर अली भी भड़क जाते हैं और कहते हैं- इसे बर्तन धोने की ड्यूटी से अलग रखा जाए। जैसे आपको सबसे मिलकर ड्यूटी दी थी वैसे, आपको निकालेंगे भी। फिर अमाल कहते है- एक आदमी का आप सुनते नहीं हो तो 4 को आना पड़ता है। सबकी बाते सुनने के बाद गौरव भयानक तरीके से भड़क जाते हैं और कहते हैं- क्यों करना पड़ेगी ड्यूटी। तुम लोग एक आओ या चार आओ, कोई फर्क नहीं पड़ता मुझे। इस वीडियो पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं और ज्यादातर उनके सपोर्ट में बोल रहे हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 के फैंस इस वजह से हुए सलमान खान से नाराज, लगाए कई गंभीर आरोप

View post on Instagram

बसीर अली-नेहल चुडासमा का रोमांटिक वीडियो

बिग बॉस 19 एक और प्रोमो सामने आया है। इसमें देख सकते हैं कि नेहल चुडासमा, बसीर अली की गोद में सिर रखकर लेटी हुई हैं। इस प्रोमो पर कैप्शन लिखा है- घर में शुरू हुए नए लव एंगल पर घरवाले दे रहे हैं अपनी राय, क्या उनकी बात में है दम? इसमें देख सकते हैं कि बसीर, नेहल के ऊपर हाथ रखकर उनसे बाते कर रहे हैं। ये देखकर कुनिका कहती है- मैं तुम दोनों से एक ही बात कहना चाहती हूं कि इस पल को एन्जॉय करो बस, आगे की मत सोचो। दोनों को साथ देखकर गौरव, फरहाना से कहते हैं- मैं इन दोनों को बोल था कि तुमको अपनी एक्टिंग एक हफ्ते कंटिन्यू रखना चाहिए थी। फरहाना कहती है- बसीर की तरफ से रिश्ता फेक है, नेहल के बारे में कुछ कह नहीं सकते। इतने में अभिषेक मजाक उड़ाते हुए कहते हैं- मुझे दोनों के बारे में पता है, दोनों बस परफॉर्म कर रहे हैं बैठकर और दोनों ही फेक है। अब बसीर-नेहल का रिश्ता सच्चा और कितना फेक है, अपकमिंग एपिसोड नें पता चलेगा। 

ये भी पढ़ें... 'बिग बॉस 19' में क्यों इमोशनल हुए सलमान खान, पुराने दिनों को याद करते हुए किए कई शॉकिंग खुलासे