बिग बॉस 19 के घर का माहौल गरम होता जा रहा है। आदमियों के साथ-साथ अब औरतें भी हाथापाई पर उतर आई हैं। शो से जुड़े कुछ प्रोमो वीडियोज सामने आए है, जिसमें घर का माहौल एकदम बदला-बदला सा नजर आ रहे हैं।  वहीं, अन्य प्रोमो में टास्क होते भी देखा जा सकता है।

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 अब अपने छठे वीक में पहुंच गया है। इन हफ्तों में घर के अंदर काफी कुछ देखने को मिला। कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े, गाली-गलौच, हाथापाई सब हो रहा है। अब तो घर की औरतें भी लड़ने और हाथापाई करने में पीछे नहीं रह रही हैं। बिग बॉस के मेकर्स ने शो के प्रति दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ नए प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं। सामने आए प्रोमो में घर का माहौल गरम नजर आ रहा है।

बिग बॉस 19 के प्रोमो में क्या है

बिग बॉस 19 का प्रोमो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर लिखा- बर्तन को लेकर हो गया है फरहाना और अशनूर के बीच महौल गरम! प्रोमो में दिखाया कि फरहाना भट्ट आकर कहती है कि कितनी बार बोलूं कि बर्तन खाली करो। अशनूर कौर जवाब देते हुए कहती- अरे फरहाना मुझे बात नहीं करनी है, जाओ। फरहाना भड़क जाती है और कहती हैं कि काम करके दिखा और उस गधे को भी बोल काम करने के लिए। इतने में अभिषेक भड़क जाते है और कहते हैं- मैं काम नहीं करूंगा, जो करना है करने लें तू। फरहाना कहती है- मैं तेरी नौकर नहीं हूं, मत कर काम। अभिषेक, फरहाना को नौकर कहते हैं तो वो फिर भड़क जाती है और कहती हैं- तेरे जैसे मैं नौकर रखती हूं। वो अशनूर को चिपकली बोलती और दोनों के बीच हाथापाई हो जाती है। दूसरे घरवाले बीच में आकर दोनों को रोकते हैं। इस वीडियो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और फरहाना को फटकार लगा रहे हैं।

 

View post on Instagram
 

 

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 में धमाका करने आ रही 2 हसीनाएं, इन दो कंटेस्टेंट से है खास कनेक्शन

 

View post on Instagram
 

 

बसीर अली ने भड़काया अमाल मलिक को

बिग बॉस 19 से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो और आया है। इसमें बसीर अली, अमाल मलिक को भड़काते नजर आ रहे हैं। बसीर, अमाल को नेहल से दूर रहने की सलाह देते हैं। वे बोलते- भाई मैं कह रहा हूं ना ये बातों का सिलसिला बंद करो। वो बातों में लेकर ही आपको इमोशनल करती हैं। वो बातें करके एक इमोशनल बैलेंस बना रही है। जवाब में अमाल कहते हैं कि वो ही बीच में आकर बैठ जाती है और बातें करने लगती हैं। एक प्रोमो और आया है, जिसमें तान्या, अमाल से कहती हैं कि वे अब उससे बात नहीं करेगी क्योंकि वो उसकी दुश्मन से मिल गया है और बात कर रहा हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट की हरकत पर आग बबूला अभिषेक बजाज, दे डाली ऐसी धमकी