एंटरटनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की शुरुआत रविवार को ग्रैंड लेवल पर हुई। इस बार शो में टीवी स्टार्स के साथ यूट्यूबर्स, स्टैंडअप कॉमेडियन, वकील सहित अन्य ने एंट्री ली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि बिग बॉस के घर के 3 हिस्सों में यानी दिल-दिमाग और दम में बांटा गया है। इतना ही नहीं इस बार काफी नई चीजें भी शो में शामिल की गई हैं। वहीं, शो शुरू होते ही कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े भी शुरू हो गए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारुखी और ईशा मालवीय ट्रेंड कर रहे हैं। बिग बॉस 17 को लेकर दर्शकों ने रिएक्ट भी किया है।

 

Scroll to load tweet…

 

सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को किया इंट्रोड्यूस

बिग बॉस 17 के प्रीमियर की शुरुआत हर बार की तरह सलमान खान की परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद उन्होंने प्रतिभागियों का परिचय कराया और एक-एक करके सभी 17 कंटेस्टेंट्स को घर से अंदर भेजा। इस बात का खुलासा पहले ही हो चुका है कि बिग बॉस 17 की थीम कपल वर्सेस सिंगल है। शो में टीवी के 2 पॉपुलर कपल्स की भी एंट्री हुई है। इन कपल्स ने प्रीमियर लाइट में अपनी स्टाइल में दर्शकों को इम्प्रेस किया।

बिग बॉस 17 प्रीमियर नाइट में इन्होंने दिखाया जलवा

सलमान खान के शो बिग बॉस की प्रीमियर नाइट में मन्नारा चोपड़ा, सनी आर्या, मुनव्वर फारुखी, अंकिता लोखंडे ने जमकर जलवा दिखाया। वहीं, नील भट्ट, सना रईस खान, रिंकू धवन और फिरोजा खान का एनर्जी लेवल कम दिखा। दर्शकों का कहना है कि शो की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन प्रतिभागियों के एंट्री जोश भरी ना होने से शो बोरिंग लगने लगा था। हालांकि, अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय के झगड़े ने इसे बाद में मजेदार बना दिया।

 

Scroll to load tweet…

 

क्यों हो रही बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुखी की तारीफ

सलमान खान का शो बिग बॉस 17 के ग्रैंड प्रीमियर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी राय और कमेंट्स दे रहे हैं। ज्यादातर ने मुनव्वर फारुखी की तारीफ की। कईयों ने उन्हें बिग बॉस का स्टार बता दिया। एक ने लिखा- इधर भी सिर्फ मुनव्वर चल रहा है, कोई दूसरा कंटेस्टेंट इस लेवल तक मैच नहीं कर सकता है। क्लियर विनर #MunawarFaruqui. एक अन्य ने लिखा- #MunawarFaruqui और #IshaMalviya पहले दिन से ही ट्रेंड कर रहे हैं। बिग बॉस 17 इसके आसपास घूम रहा है, ये काफी मजेदार होने वाला है। एक ने लिखा- मैंने बिग बॉस की प्रीमियर 99 फीसदी देखा, लोगों का मनोरंजन करने के लिए मुनव्वर फारुखी जैसी क्वालिटी होनी चाहिए। एक ने बिग बॉस 17 के प्रीमियर को बोरिंग बताते हुए लिखा- कुल मिलाकर #BiggBoss17GrandPremiere इतना उबाऊ था कि मुझे #BiggBos16GrandPremiere फिर से देखना पड़ा, खासकर @शिवठाकरे9 की रॉयल एंट्री। कोई भी #शिवठाकरे जैसा नहीं हो सकता, हां कोई भी आगे जाकर पसंदीदा बन सकता है लेकिन #शिवठाकरे हमेशा के लिए मेरे दिल के करीब है।

 

Scroll to load tweet…

 

ये भी पढ़ें..

कौन सी है वो वजह शादी के 43 साल बाद भी पति संग नहीं रहती हेमा मालिनी

Bigg Boss 17 में इन 17 कंटेस्टेट ने ली एंट्री कोई एक्ट्रेस, कोई वकील

7 फिल्मों में किया सलमान खान-कैटरीना कैफ ने साथ काम, इतनी रही HIT