देवोलीना भट्टाचार्जी की हालिया तस्वीरों ने दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को हवा दी। जानिए क्या है पूरा मामला और एक्ट्रेस ने क्या कहा।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। लगभग 6 महीने पहले उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि वो दूसरी बार फिर से प्रेग्नेंट हो गई हैं। ऐसे में फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल देवोलीना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने पति शाहनवाज शेख के साथ फोटो पोस्ट की। इन फोटोज में देवोलीना ने फिटेड ड्रेस पहनी है, जिसमें उनका पेट निकला हुआ दिखाई दे रहा था। ऐसे में लोग यह कयास लगाने लगे कि देवोलीना एक बार फिर से मां बनने वाली हैं। वहीं कुछ लोग इस खबर को सुनकर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
हालांकि, इस खबर के फैलने के बाद कई मीडिया हाउस ने उनसे संपर्क किया, तो देवोलीना ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, 'मेरी डिलीवरी को अभी 6 महीने ही हुए हैं। लोग ऐसे ही अफवाह उड़ाना शुरू कर देते हैं और खबरें बन जाती हैं।'
देवोलीना ने साल 2022 में की थी शादी
आपको बता दें देवोलीना ने साल 2011 में आए शो सवारे सबके सपने... प्रीतो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआती थी। हालांकि, उन्हें असली पहचान साल 2012 में आए शो साथ निभाना साथिया से मिली। इस शो के जरिए उन्होंने गोपी बहू का किरदार निभाकर खूब फेम हासिल किया। इसके बाद वो बिग बॉस जैसे कई रियलिटी शोज में भी दिखाई दीं। वहीं साल 2022 में देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने फिटनेस ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर ली। इस शादी से कपल का एक बेटा है, जिसका नाम जॉय है। ऐसे में देवोलीना इंडस्ट्री से दूर इस समय अपने बेटे की परवरिश में लगी हुई हैं।