सार

एक्ट्रेस रूपल त्यागी लॉस एंजिलिस की जंगल की आग से बाल-बाल बच गईं। उन्होंने बताया कि जिस दिन वे मुंबई लौटीं, उसी दिन आग भड़की। यह देखकर वे बेहद डरी हुई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी की मानें तो वे खुशकिस्मत हैं कि वक्त रहते लॉस एंजिलिस से निकलने की वजह से वे वहां फैली भीषण आग से आज सुरक्षित हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि वे पिछले कुछ महीनों ने लॉस एंजिलिस में थीं। वे वहां घूमने और एजुकेशनल कोर्सेस के लिए गई थीं। उनके मुताबिक़, जिस दिन वे लॉस एंजिलिस से मुंबई के लिए रवाना हुईं, उस दिन उन्होंने आसमान से वहां धुआं उठते देखा था। लेकिन उन्हें तब तक यह अंदाजा नहीं था कि आपदा इतनी भयंकर हो सकती है, जब तक कि वे मुंबई में लैंड नहीं हो गईं।

रूपल त्यागी ने बताया LA में लगी आग का हाल

'सपने सुहाने लड़कपन के' जैसे टीवी शोज से पहचान बना चुकीं रूपल त्यागी ने इंडिया टुडे डिजिटल से बातचीत में कहा, "शुष्क मौसम की वजह से जंगल में आग लगना उनके लिए आम बात है, लेकिन यह किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि यह इतनी भयानक हो जाएगी। मुझे याद है कि मैंने अपनी फ्लाइट से धुआं उठते देखा था और यह सोच रही थी कि क्या हो रहा है? जब मैं मुंबई पहुंची तो मुझे पता चला कि आग फ़ैल गई है और इसने सबकुछ ख़ाक कर दिया। विजुअल्स दिल दहलाने वाले हैं।" 

यह भी पढ़ें : लॉस एंजिलिस के जंगल की आग में जला मसाबा गुप्ता की ननद का घर, भांजी मांग रही मदद!

दिल दहलाने वाले मंजर से हिल गईं रूपल त्यागी

रूपल के मुताबिक़, वे मुंबई लौटने से पहले उसी सड़क पर गाड़ी चलाकर हॉलीवुड साइन देखने गई थीं। उस इलाके को आग की वजह से बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। वे कहती हैं, "मैं लॉस एंजिलिस से खूबसूरत यादें संजोकर लौटी थी। लेकिन अब इसे देखती हूं तो दर्द होता है। खुशकिस्मती से मेरे सभी दोस्त सेफ जोन में हैं, लेकिन मुझे उनकी चिंता हो रही है। जहां मैं समय से वहां से निकलने के लिए खुशकिस्मत मान रही हूं तो वहीं आपदा की इस घड़ी में अपने दोस्तों के साथ होने के लिए मुझे अपराधबोध भी हो रहा है। प्रकृति के इस प्रकोप को देखना इतना डिस्टर्बिंग है कि मैं पूरी तरह हिल गई हूं।"

यह भी पढ़ें : लॉस एंजिल्स: आग के तांडव के बीच कैमरे में कैद हुआ 'फायरनेडो', जानें क्या है यह

कैलिफोर्निया के जंगलों में आग से 12 हजार+ इमारतें जलीं

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग तेज़ हवाओं के चलते और भयानक हो गई। ऑफिसर्स की मानें तो इस आग में 16 लोगों की मौत हुई है और 12000 से ज्यादा इमारतें जलकर ख़ाक हो गई हैं। फायर फाइटर्स आग को काबू करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। ऑफिसर्स ने रविवार को यह आशंका भी जताई है कि अगले हफ्ते की शुरुआत में तेज हवाओं का अंदाजा लगाया जा रहा है, जो आग पर काबू पाने की कोशिशों में खलल डाल सकती हैं।