एक्ट्रेस रेशम टिपनिस ने उन ख़बरों पर भड़ास निकाली है, जिनमें उनके बेटे की मौत का झूठा दावा किया जा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ऐसा दावा किया था कि एक्ट्रेस के बेटे मानव ने मुंबई में एक हाई राइज इमारत से कूदकर जान दे दी है। कहा यहां तक गया कि एक ट्यूशन अटेंड करने को लेकर बहस हुई और मानव ने कांदिवली स्थित एक बिल्डिंग से छलांग लगा दी। जब यह खबर वायरल हुई और रेशम टिपनिस तक पहुंची तो ना केवल उन्होंने इसका खंडन किया, बल्कि अफवाह फैलाओं वालों को जमकर फटकार भी लगाई।
बेटे की मौत की झूठी खबर पर भड़कीं रेशम टिपनिस
रेशम टिपनिस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनका बेटा एकदम ठीक और स्वस्थ है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "प्लीज इसे (झूठी खबर) नज़रअंदाज कीजिए। कोई मेरे बेटे मानव को लेकर झूठी खबर फैला रहा है। बप्पा के आशीर्वाद से वह एकदम ठीक और स्वस्थ है। लेकिन जिसने यह सब किया, उसे सलाखों के पीछे होना चाहिए। अगर इनका पता लगाने में कोई मेरी मदद कर सकता है तो प्लीज कमेंट में बताइए।"
वायरल पोस्ट में किया दावा किया गया था?
वायरल पोस्ट में रेशम टिपनिस और उनके बेटे की तस्वीर लगाई गई थी और कैप्शन में लिखा गया था, "18 साल का मानव टिपनिस कांदिवली की एक हाई राइज बिल्डिंग में मृत पाया गया। पुलिस इसे दर्दनाक वारदात मान रही है। परिवार और फैन्स हैरान हैं। मेंटल हेल्थ, यूथ प्रेशर और हीलिंग पर फोकस करें।"इसी पोस्ट के ऊपरी हिस्से में लिखा था, "टीवी एक्ट्रेस रेशम टिपनिस के बेटे की 57वें माले से गिरकर मौत। मुंबई पुलिस जांच कर रही।" रेशम ने यह पोस्ट शेयर करते हुए अपने फॉलोअर्स को इस पेज को रिपोर्ट करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, "प्लीज सभी लोग इस अकाउंट को ज्यादा से ज्यादा रिपोर्ट करें, ताकि इंस्टाग्राम इसके खिलाफ एक्शन ले सके।" इसके आगे उन्होंने हैंडल का नाम लिखा और कहा कि अब इस पेज से पोस्ट डिलीट कर दी गई है। लेकिन फिर भी इसे रिपोर्ट करें।
पुलिस ने की एक लड़के के बिल्डिंग से गिरकर मौत की पुष्टि
दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने बिल्डिंग से गिरकर एक लड़के की मौत की बात मानी है। उनका कहना है कि बुधवार को 9वीं क्लास के एक बच्चे को उसकी मां ने ट्यूशन जाने को कहा। लेकिन उसने मना कर दिया, जिसके चलते बहस हो गई। लड़का शाम 6 बजे घर से निकला और कुछ मंजिल नीचे आकर उसने छलांग लगा दी। पुलिस के मुताबिक़, वे यह पता लगा रहे हैं कि लड़का कौनसे माले से कूदा। उन्होंने किसी भी तरह के फॉल प्ले से इनकार किया है। पुलिस इस मामले की जांच दुर्घटनावश गिरने से हुई मौत मानकर कर रही है।
रेशम टिपनिस कौन हैं?
रेशम टिपनिस फिल्मों और टीवी की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'बाजीगर', 'मेरे यार की शादी है' और 'जय हो' जैसी फिल्मों में काम किया है। टीवी पर उन्हें 'श्रीमान श्रीमती', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'घर एक सपना', 'बसेरा', 'अबोली' और 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' जैसे सीरियल्स में काम किया है।1993 में रेशम की शादी 20 साल की उम्र में संजीव सेठ से हुई थी और 2004 में उनका तलाक हो गया। रेशम दो बच्चे ( एक बेटा मानव और एक बेटी ऋषिका) हैं।