सार
यूट्यूबर रणवीर इलाहबदिया ने अपने उस विवादित वीडियो पर माफ़ी मांग ली है, जिसे लेकर उन्हें लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। 31 साल के रणवीर ने यह माना है कि कॉमेडी में उनकी विशेषता नहीं है। दरअसल, सोशल मीडिया पर रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जो यूट्यूब रोस्ट शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' का है। इस वीडियो में रणवीर समय रैना और अन्य लोगों के साथ नज़र आ रहे हैं और आपत्तिजनक कमेंटबाजी कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद ना केवल चारों और उनकी आलोचना हो रही है, बल्कि उनके खिलाफ कई शिकायत भी दर्ज हो चुकी हैं।
रणवीर इलाहबदिया ने कहा- मुझे अफ़सोस है
रणवीर इलाहाबादिया ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे माफ़ी मांगते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मुझे वह नहीं कहना चाहिए था, जो कुछ भी कहा। मुझे अफ़सोस है।" वीडियो में रणवीर कह रहे हैं, "मेरा कमेंट ना केवल अनुचित था, बल्कि यह फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं यहां माफ़ी मांगने आया हूं।"
यह भी पढ़ें : विवादित बयानों से मुश्किल में फंसे रणवीर इलाहाबादिया, केस दर्ज, फडणवीस ने कही ये बात
रणवीर इल्हाबादिया ने बिना शर्त मांगी माफ़ी
वीडियो में रणवीर बता कह रहे हैं कि लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि क्या वे अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं? उन्होंने कहा, "जाहिरतौर पर मैं इसे इस तरह से यूज नहीं करना चाहता। जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए कोई संदर्भ या सफाई या तर्क नहीं दूंगा।मैं यहां बस माफ़ी मांगने आया हूं। व्यक्तिगत रूप से मुझसे फैसले में चूक हुई है। यह मेरी ओर से ठीक नहीं हुआ।" बकौल रणवीर, "पॉडकास्ट हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं ऐसा इंसान नहीं बनना चाहता, जो जिम्मेदारी को हल्के में ले और परिवार को आखिरी चीज़ माने और उसका अनादर करे।"
रणवीर इलाहाबदिया ने किया सुधरने का वादा
विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने बेहतर इंसान बनने का वादा किया है। उन्होंने वीडियो में कहा, “मैं वादा करता हूं कि बेहतर इंसान बनूंगा। मैंने मेकर्स को वीडियो से असंवेदनशील सेक्शंस हटाने को कहा है और मैं आखिर में मैं बस इतना ही कहूंगा कि मुझे खेद है। उम्मीद है कि एक इंसान के तौर पर आप मुझे माफ़ करेंगे।”
रणवीर इलाहाबदिया ने क्या कमेंट किया था?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर एक कंटेस्टेंट से पूछ रहे हैं, “क्या आप जिंदगी भर अपने पैरेंट्स को सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर हमेशा के लिए इसे बंद करेंगे।” उनकी बात सुन वहां मौजूद कॉमेडियन समय रैना, आशीष चंचलानी और अपूर्व मखीजा तक सभी लोग हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें : वो फेमस यूट्यूबर जिसे मनोज मुंतशिर ने बताया पिशाच, चौंका देगी वजह