राणा दग्गुबाती की 'राणा नायडू 2' का ट्रेलर रिलीज़! धमाकेदार एक्शन और अर्जुन रामपाल से टक्कर, क्या राणा पूरा कर पाएगा अपना आखिरी मिशन? जानने के लिए देखें ट्रेलर।

राणा दग्‍गुबाती, वेंकटेश और सुरवीन चावला की एक्शन-ड्रामा सीरीज 'राणा नायडू सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस नए सीजन में राणा एक हाई-स्टेक मिशन पर जाते हैं और इस दौरान उनका सामना अर्जुन रामपाल से होता है। ढाई मिनट के इस ट्रेलर में जबर्दस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद से ही फैंस इस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

क्या है 'राणा नायडू 2' के टीजर में खास?

राणा नायडू सीजन 2 के ट्रेलर में एक्शन, ड्रामा और साजिश सबकी झलक देखने को मिल रही है। इस ट्रेलर में राणा को एक मिशन पर जाते हुए दिखाया गया है, जिसे उसकी आखिरी नौकरी कहा जाता है, क्योंकि वो अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संघर्ष करता है। इसमें उसे अपनी पत्नी सुरवीन चावला से वादा करते हुए दिखाया गया है कि वो नौकरी छोड़ रहा है, लेकिन जब राणा का किरदार अपने पिता के साथ एक कॉम्प्लेक्स स्ट्रगल में फंस जाता है, तो चीजें पर्सनल हो जाती हैं।

कब रिलीज होगी 'राणा नायडू 2'

बता दें इस सीरीज को करण अंशुमान, सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा ने निर्देशित किया है। इस सीजन में राणा दग्‍गुबाती और सुरवीन चावला के साथ-साथ इस सीजन में कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, रजत कपूर, तनुज विरवानी और डिनो मोरिया भी अहम रोल में दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि इसमें अर्जुन रामपाल विलेन के रोल में दिखाई दे रहे हैं। इसका दूसरा सीजन 13 जून को टफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इसका पहला पार्ट 2 साल पहले यानी साल 2023 में रिलीज हुआ था। यह दुनियाभर में ओटीटी पर सबसे अधिक देखे जाने वाली सीरीज थी।