राजा चौधरी ने अपनी पूर्व पत्नी श्वेता तिवारी पर घरेलू हिंसा के आरोपों से इंकार करते हुए बेटी से दूर रखने का आरोप लगाया। उन्होंने श्वेता की बढ़ती कमाई को भी शादी टूटने की एक वजह बताई है।
Raja Chaudhary Denies Domestic Violence : राजा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी पर ज्यादिती के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस के 2012 में लगाए गए आरोपों का भी खंडन किया है। दरअसल इस दंपत्ति के तलाक के समय एक्ट्रेस ने राजा चौधरी पर डोमेस्टिक वॉयलेंस समेत नशा करने का आरोप लगाया था। अब भोजपुरी एक्टर ने इस पर सफाई देते हुए आरोपों से इंकार किया है। वहीं उन्होंने एक पिता के दर्द को भी बयां किया है।
घरेलू हिंसा के आरोपों से किया इंकार
राजा चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी के आरोपों से साफ इंकार किया है। दरअसल साल 2012 में श्वेता तिवारी ने उनपर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। अब एक्टर ने पलटवार करते हुए कहा कि श्वेता ने तलाक के लिए बड़ी शर्तें रखी थीं। उन्होंने कहा था कि मैं कभी अपनी बेटी पलक से ना मिलूं। भोजपुरी एक्टर ने उन्हें बेटी से अलग-थलग करने का आरोप लगाया है।
श्वेता तिवारी की कमाई ने बढ़ाई दूरियां?
राजा चौधरी ने कहा कि उस समय श्वेता तिवारी के सितारे बुलंदी पर थे, जााहिर है वो मुझसे ज्यादा कमा रही थी। वो अपने प्रभाव का भी पूरा इस्तेमाल कर रही थी। अब तो ये ट्रेंड चल पड़ा है कि पुरुष अपनी पूरी कमाई पत्नी और फैमिली पर लगा देता है, वो उफ नहीं करता..लेकिन जैसी ही पत्नी ज्यादा कमाने लगती है, उसे अपना पैसा दिखने लगता है। श्वेता भी उस समय ज्यादा कमा रही थी। मेरा काम भी चल रहा था, लेकिन कमाई उसकी ज्यादा हो रही थी। ऐसे तो महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कहती हैं। लेकिन जैसे ये बात उनपर आती है, तो नियम बदल जाते हैं।
राजा चौधरी ने खुद को बताया पीड़ित
राजा चौधरी ने पूर्व पत्नी श्वेता पर क्रूएलिटी का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मेरी बच्ची को मुझसे अलग कर दिया । पलक का जन्म मेरठ में हुआ था, हमारी पूरी फैमिली बहुत खुश थी। लेकिन उन्होंने आखिरकार हमारे परिवार से उसे दूर कर दिया। मेरी मां यानि पलक की दादी अक्सर उससे बात करना चाहती है। लेकिन पिता होने के बावजूद मैं उससे मिल नहीं पाता हूं।