'बिग बॉस 14' फेम पवित्रा पुनिया ने मुंबई के एक बिजनेसमैन से गुपचुप सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन अपने मंगेतर 'NS' का चेहरा या नाम नहीं बताया। पवित्रा जल्द ही मिसेज NS बनने वाली हैं।

'बिग बॉस 14' फेम पवित्रा पुनिया इस समय अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल उन्होंने मुंबई के एक बिजनेसमैन से गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। सूत्रों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूब चुके हैं। अतीत में उतार-चढ़ाव भरी लव स्टोरी के बाद, ऐसा लग रहा है कि पवित्रा को आखिरकार अपनी खुशहाल जिंदगी मिल गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि 'मिस्ट्री मैन' NS ने उन्हें समंदर किनारे प्रपोज किया है।

पवित्रा पुनिया ने दिखाई सीक्रेट सगाई की फोटोज

खबरों के मुताबिक, पवित्रा अब एक मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं और दोनों काफी समय से साथ में समय बिता रहे हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मंगेतर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'लॉक्ड इन। प्यार ने इसे ऑफिशियल कर दिया। पवित्र पुनिया जल्द ही मिसेज NS बनने वाली हैं।' हालांकि, इस दौरान न उन्होंने अपने मंगेतर का चेहरा दिखाया और ना ही उनका नाम बताया। इन फोटोज को देखकर फैंस उन्हें आने वाले नए जीवन के लिए बधाई दे रहे हैं। 

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

Harrdy Sandhu और जेनिथ संधू ने किया दूसरे बच्चे का स्वागत, दिवाली पर दुगुनी हुई खुशियां

Prabhas की मच अवेटेड फिल्म के टाइटल से इस दिन उठेगा पर्दा, न्यू पोस्टर ने बढ़ाई बेचैनी

एजाज खान को डेट कर चुकी हैं पवित्रा पुनिया

पवित्रा पुनिया ने कुछ दिन पहले अपने अफेयर की पुष्टी करते हुए कहा था, 'हां, मुझे फिर से प्यार मिल गया है, और इस साल दिवाली मेरे लिए और भी खास है क्योंकि मैंने इसे उनके परिवार के साथ मनाई। मैं विदेश में हूं क्योंकि वो और उनका परिवार वहीं पर हैं। मुझे थोड़ा दुख है कि मैं अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पाई, लेकिन साथ ही उनके साथ समय बिताने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। वो एक्टर नहीं बल्कि अमेरिका के एक बिजनेसमैन हैं। वो एक बेहतरीन और दयालु हैं। हमारा रिश्ता पिछले कुछ समय से स्थिर है, और यह सही भी लग रहा है।'

आपको बता दें इससे पहले पवित्रा पुनिया का दिल रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में एजाज खान पर आया था। दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन फिर अचानक उन्होंने साल 2024 में खुलासा किया कि उनका ब्रेकअप हो गया है। उनके इस खुलासे से सभी हैरान रह गए थे।