Criminal Justice Season 4 Episode 8 X Review: क्रिमिनल जस्टिस 4 का आखिरी एपिसोड रिलीज़ हो गया है और दर्शक इसके क्लाइमेक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। पंकज त्रिपाठी के किरदार माधव मिश्रा और सुरवीन चावला के अभिनय की भी खूब प्रशंसा हो रही है।

Criminal Justice Season 4 Episode 8 X Review: पंकज त्रिपाठी की थ्रिलर सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4' जब से स्ट्रीम हुआ है, तब से लोग इसके दीवाने हो गए हैं। वहीं अब इसका आखिरी एपिसोड 8 रिलीज हो गया है। ऐसे में इसने एक बार फिर इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। लोग इसके दिलचस्प क्लाइमेक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं वो पंकज त्रिपाठी उर्फ माधव मिश्रा की भी प्रशंसा कर रहे हैं। ऐसे में आइए देखते हैं ट्विटर (X) रिव्यू..

आखिरी एपिसोड की तारीफ करते हुए, एक पोस्ट में लिखा गया - ‘#CriminalJusticeSeason4 की कितनी अच्छी एंडिंग हुई। सीरीज अपने स्टैंडर्डस पर खरी उतरी। स्टोरी राइटर के साथ-साथ स्क्रीन प्ले राइटर को भी सलाम।’

Scroll to load tweet…

 

दूसरे ने लिखा, ‘अभी #CriminalJusticeSeason4 देखा - आखिरकार, सीजन 1 के बाद से सबसे अच्छा! क्लाइमेक्स खूबसूरती से तैयार किया गया था, वास्तव में यह दर्शाता है कि यह सीरीज तारीफ की हकदार है। शानदार निर्देशन जो हर सीन को न्याय देता है। मुझे यह बिल्कुल पसंद आया!’

Scroll to load tweet…

 

तीसरे ने लिखा, ‘CriminalJusticeSeason4 वास्तव में पिछले 3 सीजन के स्टैंडर्ड से मेल खाता है। शानदार लेखन और सब कुछ.. हॉटस्टार को इसे कैश मशीन के रूप में मानने के लिए दोष नहीं दिया जा सकता है जो प्रति हफ्ता केवल एपिसोड जारी करता है, लेकिन फिर भी शीर्ष स्तरीय शो की दृढ़ता से अनुशंसा की जाती है।’

Scroll to load tweet…

 

इसकी के साथ-साथ लोगों ने अनु नागपाल के किरदार के लिए सुरवीन चावला की भी तारीफ की। कई लोगों ने उन्हें शो की असली हीरो भी कहा। इस बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘अंजू नागपाल #CriminalJusticeSeason4 की असली हीरो हैं। उन्होंने दिखाया कि एक मां अपने बच्चों के भविष्य के लिए क्या कर सकती है। आखिरकार, माधव मिश्रा ने केस जीत लिया, लेकिन एक मां के खिलाफ हार गए।’

Scroll to load tweet…

 

रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित, इस लीगल ड्रामा सीरीज में पंकज त्रिपाठी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, खुशबू अत्रे और आशा नेगी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। आठ-एपिसोड लंबी सीरीज ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई है। सीरीज के बारे में बात करते हुए, आशा नेगी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो इस सीरीज में क्यों शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा था, 'बहुत सारे कारण थे, सबसे पहले यह इतनी बड़ी फ्रैंचाइजी है, बेशक इसमें ऐसे बड़े एक्टर्स हैं, फिर मुझे लगता है कि मैं जो किरदार निभा रही हूं, रोशनी, वो किरदार मुझे काफी चुनौतीपूर्ण लगा। यह कई परतों वाला था, और इसे निभाना आसान नहीं था, यही वजह है कि मुझे इसमें काम करने में बहुत मजा आया।'