एंटरटेनमेंट डेस्क,  Panchayat 3 Twitter Review :  ​​पंचायत सीजन 3 आखिरकार रिलीज़ हो गया है । सचिव जी (अभिषेक त्रिपाठी ) को फुलेरा गांव अब भाने लगा है । वहीं दर्शकों के दिल में तो पंचायत ने पहले से ही जगह बना रखी है। इसके नए सीज़न का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से  इंतज़ार था। वहीं  जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, फैज़ल मलिक सहित सभी कलाकारों ने अपनी ज़बरदस्त अदाकारी से फैंस का मन मोह लिया है। 

एक्स यूजर्स ने पंचायत 3 पर उडेला प्यार 

सीज़न 2 में देखा था कैसे प्रधान मंजू देवी और प्रधान-पति बृज भूषण, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर अपने डियर सचिव जी को उनके ट्रांसफर के बाद वापस ले आते हैं।  वहीं पंचायत 3 को भी सोशल मीडिया पर सराहा गया है। एक्स ( पूर्व ट्विटर) पर यूजर्स ने अपने फीलिंग्स को शो ऑफ किया है। एक्स पर पंचायत सीज़न 3 ट्रेंड कर रहा है।

 

Scroll to load tweet…

 

एक यूजर ने लिखा, असली पंचायत यहीं से शुरू होती है !

 

Scroll to load tweet…

 

एक फैन ने पंचायत की स्टोरी और स्क्रिप्ट की तारीफ करते हुए पूरे पांच स्टार दिए हैं। 
 

Scroll to load tweet…

 

पंचायत सीज़न 3 ने हमें बेहद रोमांचित कर दिया है। फुलेरा गांव के लोगों ने हमारा दिल जीत लिया है। 

 

Scroll to load tweet…

 

फैज़ल मलिक के लिए उमड़ा दर्शकों  का प्यार……

 

Scroll to load tweet…

 


पंचायत सीज़न 3 को दर्शकों ने  उम्मीद से ज्यादा  पसंद किया है।  28 मई से अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम किए जाने वाले इस वेब सीरीज की अभी  और पॉप्युलैरिटी बढ़ने वाली है। दर्शक तो अभी से चौथे सीज़न की डिंमांड कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-

अजीब लोग कुछ भी सोचते हैं... तलाक की अफवाह फैलाने वालों की दिव्या अग्रवाल ने की गलतफहमी दूर