कपिल शर्मा शो के नए सीजन का पहला एपिसोड विवादों में घिर गया है। दर्शक 'डबल मीनिंग' जोक्स और भद्दी कॉमेडी को लेकर नाराजगी जता रहे हैं, खासकर कृष्णा अभिषेक के एक्ट को लेकर। सोशल मीडिया पर शो को ट्रोल किया जा रहा है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन में दिखाई दे रहे हैं। इस शो के पहले एपिसोड में सलमान खान स्पेशल गेस्ट के रूप में पहुंचे। उन्होंने कपिल के साथ मिलकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। हालांकि, अब प्रीमियर एपिसोड को देखने के बाद लोग कपिल के शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोग निर्माताओं और कपिल शर्मा दोनों को 'डबल मीनिंग' जोक्स और भद्दी कॉमेडी करने के लिए फटकार लगा रहे हैं। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की।
क्या है पूरा मामला?
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एक महिला की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वो सलमान को छेड़ते हैं और डबल मीनिंग जोक्स करते हैं। वहीं इस वीडियो को देखने को बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। लोगों का कहना है, 'इस शो में ऐसी चीजें दिखाई जाती हैं कि अब परिवार के साथ इसे नहीं देखा जा सकता है।' दूसरे ने कहा, 'इस तरह के पुराने क्लिप बहुत मिल जाएंगे। यह लोग सिर्फ पुराना कंटेंट दिखाते हैं।' तीसरे ने कहा, 'इससे अच्छी कॉमेडी को यूट्यूब पर मिल जाएगी।' वहीं चौथे ने लिखा, 'मैंने बहुत पहले ही इस शो को देखना बंद कर दिया था। इसकी थर्ड क्लास कॉमेडी होती है।' इसके साथ ही कुछ लोग शो के बचाव में कहने लगे, ‘यूट्यूब पर इससे ज्यादा एडल्ट कॉमेडी होती है।’
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड 21 जून को स्ट्रीम हुआ था। शो में अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा और कीकू शारदा की वापसी हुई। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की इस सीजन फिर से एंट्री हुई। इस सीजन को अब तक का सबसे रोमांचक सीजन बताया जा रहा है।