सार

नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला स्टारर 'डाकू महाराज' अब OTT पर रिलीज के लिए तैयार है। जानिए कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी इसकी दस्तक…

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस के बाद तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' OTT आर दस्तक दे रही है। खास बात यह है कि फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है। लेकिन मेकर्स ने नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला स्टारर इस फिल्म को OTT पर स्ट्रीमिंग की इजाजत दे दी है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर ना केवल फिल्म की OTT रिलीज, बल्कि प्लेटफॉर्म का खुलासा भी हो गया है।

कब और किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी 'डाकू महाराज'

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'डाकू महाराज' का OTT प्रीमियर इस रविवार यानी 9 फ़रवरी से नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने यह जानकारी शेयर की है। हालांकि, इस पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि फिल्म का हिंदी वर्जन भी आ रहा है या नहीं। X यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "'डाकू महाराज' का OTT प्रीमियर इस रविवार नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में होगा।" पोस्ट के साथ फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया गया है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : वो मूवी, जो 5 हीरोइनों ने छोड़ी, फिर ऐश्वर्या ने किया 2 हीरो संग रोमांस

 

 

थिएटर में कब रिलीज हुई थी 'डाकू महाराज'

'डाकू महाराज' का थिएट्रिकल प्रीमियर पोंगल से दो दिन पहले 12 जनवरी को किया गया था। तब से लेकर अब तक फिल्म की रिलीज को 23 दिन हो चुके हैं। फिल्म ने शुरुआत बेहद शानदार की थी। लेकिन आगे इसका परफॉर्मेंस खराब होता गया। भारत में नेट 25.35 करोड़ रुपए से ओपनिंग करने वाली यह फिल्म 22 दिन के कलेक्शन के बाद 89.8 करोड़ की कमाई ही कर पाई है। हालांकि, वर्ल्डवाइड इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन तकरीबन 125 करोड़ रुपए पहुंच गया है। जबकि रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का निर्माण करीब 100 करोड़ के बजट में हुआ है। ऐसे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। 

यह भी पढ़ें : 31 साल पहले आई वो फिल्म, जिसके ये 10 डायलॉग अब भी हैं मशहूर

थमन एस. के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला के अलावा बॉबी देओल. प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है।