सार
पॉपुलर एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने गौरव गुप्ता के संग शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि गौरव के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी उन पर काफी दबाव बनाते थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन लोगों ने शादी के दौरान मंदना का धर्म परिवर्तन कराया था।
मंदाना करीमी का खुलासा
मंदाना करीमी ने कहा, 'हमने ढाई साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर सगाई कर ली। हमारी सगाई 7-8 महीने तक चली और फिर शादी कर ली, जो कोर्ट मैरिज थी। हम आठ महीने तक साथ रहे, और फिर यह रिश्ता अच्छा नहीं रहा। फिर चार साल हम अलग रहे और फिर साल 2021 में हमारा तलाक हो गया। उन दिनों उसने ऐसा दिखावा किया जैसे मैं मौजूद ही नहीं हूं। अलग होने के इन चार सालों में, वो मेरे जानने वालों के साथ सोया। मेरे सभी दोस्तों के साथ सोया। इतना ही नहीं मेरे ससुराल वाले भी मुझे परेशान करते थे। यहां तक कि मेरे ससुराल वालों ने मुझे जबरदस्ती मंदिर में पूजा करने और सलवार-कमीज पहनने के लिए तक कह दिया था। इसके साथ ही वो मेरे ऊपर एक्टिंग छोड़ने तक का दबाव बनाया गया था।'
कौन हैं मंदाना करीमी
आपको बता दें मंदना करीमी एक ईरानी अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो बॉलीवुड और भारतीय टेलीविजन में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के रूप में की थी, लेकिन बाद में उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख किया। उन्होंने शाहरुख खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, शाहिद कपूर और अर्जुन कपूर जैसे सितारों के साथ एड्स में काम किया है। इसके साथ ही वो कई टीवी शोज में भी नजर आई हैं।