Smriti Irani aka Tulsi’s first look out : एकता कपूर के टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर नए फ्लेवर के साथ लौट रहा है। इसमें पूर्व केद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अब अपने चित परिचित अंदाज में नजर आएंगी। इसका पहला लुक ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है।  वहीं अब लोगों ने इसे अनुपमा के लिए बड़ा खतरा बता दिया है। कई नेटीजन्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तुलसी विरानी के आते ही अनुपमा की छुट्टी तय है।  

सास-बहू का ड्रामा सीरियल हुए खूब पॉप्युलर
टेलीविज़न वर्ल्ड में सास- बहू के सीरियल ने खूब तारीफें बटोरी हैं। इसकी सबसे बड़ी व्यूअरशिप रही है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की और कसाौटी जिंदगी की जैसे डेली सोप ने एक समय टेलीविजन पर राज किया है। हालांकि अब अनुपमा जैसे सीरियल घर-घर में देखे जा रहे हैं। स्टोरी लाइन तो सभी का फैमिली ड्रामा ही है, लेकिन हर सीरियल ने एक अलग पहचान बनाई है।

आम घरों की कहानी थी क्योंकि सास भी…. 
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरीज़ के इतने मशहूर होने का एक बड़ी वजह यह है कि यह सिर्फ़ एंटरटेन नहीं करता था, ये उस समय के ज्याादातर घरों में होने वाली घटनाओं का दर्पण था। रामायण महाभारत के दौर के बाद ये वो सीरियल है जो घर-घर में देखा जाता था। वहीं इसके तकरीबन 25 साल बाद तुलसी और मिहिर एक रीबूट के साथ लौट रहे हैं, तो फैंस में एक बार फिर एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। वहीं बालाजी टेलीफिल्म्स ने इसकी लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का तुलसी विरानी के रूप का फर्स्ट लुक रिलीज़ से पहले ऑनलाइन लीक हो गया है।
 

स्मृति ईरानी ने जीता 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

2000 से 2008 तक स्मृति ईरानी ने तुलसी के किरदार में टेलीविजन पर राज किया। उन्होंने लगातार पांच बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता था। वे उस समय टीवी की सबसे अधिक पेमेंट पाने वाली फीमेल एक्टर भी थीं। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि स्मृति ने अमर उपाध्याय उर्फ ​​मिहिर के साथ तुलसी बहू के रूप में लोगों के दिलों में जगह बनाई।

तुलसी का पहला लुक हुआ लीक

शो के रीबूट के लिए लीक हुई तस्वीर में स्मृति गोल्डन ज़री के बॉर्डर वाली मैरून साड़ी और माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाए नजर आ रही हैं। उन्होंने हैवी ज्वेलरी पहने हुए हैं और अपने बालों को साइड-पार्टिंग के साथ बांधा हुआ है। स्मृति उर्फ ​​तुलसी बहुत खूबसूरत लग रही हैं ।

 

ज्यादातर नेटीजन्स ने इसे AI द्वारा बनाई गई तस्वीर बताया है। एक प्रशंसक ने शेयर किया, "वाह। Nostalgia। तुलसी की वापसी के साथ, बचपन ने फिर से दस्तक दी। जबकि दूसरे ने लिखा, "प्यारी लग रही है तुलसी मिहिर विरानी बहुत सुंदर । एक अन्य कमेंट में लिखा था, "आज भी वैसे ही लगती है जैसे पहले लगती थी । वहीं कुछ लोगों ने तय कर दिया है कि ये सीरियल अनुपमा की छुट्टी कर देगा। ऐसे ही एक नेटिज़न ने दावा किया, “तुलसी आ गई मतलब अनुपमा का बुरा टाइम शुरू हो गया अब,” वहीं दूसरे ने लिखा, “अनुपमा को बंद करो यार और अब इस शो को रात 10 बजे दे दो अच्छा होगा।” एक तीसरे  ने कहा, "प्लीज अनुपमा को बदलें।"