Kaun Banega Crorepati 17 के गुरुवार के एपिसोड में दो कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठने में सफल रहे। पहले कंटेस्टेंट ने 5 लाख रुपए जीते और दूसरे ने 12.50 लाख। दूसरी कंटेस्टेंट इसरो की साइंटिस्ट ने 25 लाख के सवाल पर गेम क्विट कर लिया, जबकि वे जवाब जानती थीं। 

Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 17: अमिताब बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 में काफी मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो में शामिल कंटेस्टेंट्स की हॉट सीट पर बैठने की बेताबी और होस्ट बिग बी की हाजिर जवाबी गेम को और ज्यादा मजेदार बना रहे हैं। गुरुवार के एपिसोड में हॉट सीट पर बैठने का मौका 2 कंटेस्टेंट को मिला। पहला प्रतिभागी 5 लाख रुपए ही जीत पाया। वहीं, उनके बाद इसरो की साइंटिस्ट हरिप्रिया साकेतपुरम को बिग बी के साथ गेम खेलने मौका मिला। हरिप्रिया ने शानदार गेम खेला पर वे भी 25 लाख के सवाल पर अटक गई और गेम छोड़ दिया।

केबीसी 17 में क्या था 25 लाख का सवाल जिसपर अटकी हरिप्रिया साकेतपुरम

पहले कंटेस्टेंट के जाने के बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला। इसमें से हरिप्रिया साकेतपुरम और जिज्ञा मोकारिया को जल्दी 5 खेलने का मौका। हरिप्रिया जीती और उन्हें हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। हैदराबाद की हरिप्रिया पिछले 15 साल से इसरो में बतौर साइंटिस्ट काम कर रही हैं। बिग बी ने उनके साथ गेम शुरू किया और देखते ही देखते वे 5 लाख जीत गई। फिर बिग बी के उनके साथ सुपर संदूक खेला, जिसमें वे 5 सवालों के सही जवाब देने में सफल रही। उन्होंने 12वें सवाल पर 50-50 लाइफलाइन यूज की। इसके बाद ऑडियंस पोल भी यूज किया और 12.5 लाख रुपए जीत गईं। फिर उनसे 25 लाख के लिए 13वां सवाल पूछा गया। ये सवाल था- परमहंस योगानंद की आत्मकथा के अनुसार, उन्होंने महात्मा गांधी को किस फल का सुझाव दिया था और कैलिफोर्निया से वर्धा कुछ पौधे भिजवाए थे? ऑप्शन्स थे- A कैंटालूप, B हकलबेरी, C ऐवोकाडो D पीच। उन्होंने काफी देर तक सोचा, उन्हें जवाब मालूम था लेकिन वे कन्फ्यूज थी। लाइफलाइन उनके पास नहीं बची थी और आखिरकार उन्होंने गेम छोड़ने का फैसला किया। बाद में जब उनसे जवाब देने को कहा तो उन्होंने ऑप्शन सी चुना, जो सही जवाब था।

ये भी पढ़ें... KBC 17: छोटे कद के बारे में कुछ ना बोले, अमिताभ बच्चन ने ऐसा क्यों कहा-जानें

इसरो की वर्किंग को लेकर क्या बोलीं हरिप्रिया साकेतपुरम

केबीसी 17 में होस्ट बिग बी ने हरिप्रिया साकेतपुरम से इसरो की वर्किंग को लेकर बात की। हरिप्रिया ने बताया कि इसरो में कई तरह के डाटा कलेक्शन का काम भी किया जाता है। रॉकेट लॉचिंग को लेकर भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी शेयर की। उन्होंने बताया कि ऊपर ढेरों कैमरा लगे हैं, जो सबको देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब भी कोई रॉकेट लॉन्च होता है तो वे इमोशनल हो जाती है। उन्हें लगता है कि सभी की मेहनत सफल हुई।