अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 इतना पॉपुलर हो गया है कि, इसे देखने का घर-घर में इंतजार किया जाता है। गुरुवार को शो काफी खास रहा है। हॉट सीट पर बैठे कारपेंटर का काम करने वाले चंदर पाल ने अपनी सोच और समझ से शो के होस्ट को इम्प्रेस किया।

टीवी का मोस्ट फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की पॉपुलैरिटी देखने लायक है। घर-घर में दर्शक इस शो के दीवाने हैं। शो शुरू होते है हर कोई टीवी से चिपक कर बैठ जाता है। आपको बता दें कि पिछले 25 सालों से ये शो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं, बात गुरुवार के एपिसोड की करें तो ये बहुत ही जबरदस्त रहा। हॉट सीट पर बुधवार के रोल ओवर कंटेस्टेंट चंदर पाल के साथ बिग बी ने गेम खेला। चंदर 50 लाख जीतकर अपने घर लौटे।

अमिताभ बच्चन ने चंदर पाल के साथ खेल केबीसी 17

गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने केबीसी 17 की शुरुआत रोल ओवर कंटेस्टेंट चंदर पाल के साथ की। उन्होंने चंदर ने 7.50 लाख रुपए के लिए 11वां सवाल पूछा-

- भारतीय भिक्षु बोधिधर्म के इतिहास से संबंधित इनमें से कौन सी वस्तु श्री नरेंद्र मोदी को 2025 में उनके जापान दौरे के दौरान भेंट की गई थी?

ऑप्शन- A काबुकी मुखौटा, B उचिवा पंखी, C दारुमा गुड़िया, D तातामी चटाई

चंदर ने ऑप्शन C चुना और ये सही जवाब था।

इसके बाद बिग बी उनसे 12वां सवाल 12.50 लाख रुपए के लिए पूछा-

- अमेरिका की खुफिया एजेंसी, सीआईए ने कथित तौर पर किस नेता को विषैले सिगार से मारने का प्रयास किया था?

ऑप्शन- A हो ची मिन्ह, B फिडेल कास्ट्रो, C इदी अमीन, D मुअम्मर गद्दाफी

चंदर ने ऑप्शन B चुना और ये सही जवाब था।

ये भी पढ़ें... इस दिन आएगा पवन कल्याण की They Call Him OG का ट्रेलर, OTT रिलीज पर भी आया अपडेट

होस्ट ने खेल को आगे बढ़ाते हुए चंदर से 13वां सवाल 25 लाख रुपए के लिए पूछा-

- भारतीय मूल के पहले व्यक्ति कौन थे जिन्हें 2008 में यूके के हाउस ऑफ लॉड्स में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था?

ऑप्शन- A स्वराज पाल, B करण बिलिमोरिया, C मेघनाद देसाई, D कुमार भट्टाचार्य

इस सवाल का जवाब के लिए चंदर ने अपनी दो लाइफलाइन संकेत सूचक और 50-50 यूज की। फिर उन्होंने ऑप्शन A को चुना और ये सही जवाब था।

गेम आगे बढ़ा और बिग बी ने 14वां सवाल 50 लाख रुपए के लिए पूछा-

- ब्लू नाइल और वाइट नाइल किस राजधानी शहर में मिलकर एक धार बनती है और भूमध्य सागर में मिलती हैं?

ऑप्शन- A काइरो, B खार्तूम, C जूबा, D आदिस अबाबा

चंदर ने काफी सोचने और ढेरों गणित बैठाने के बाद ऑप्शन B चुना और ये सही जवाब निकला। बिग बी ने इस सवाल का सही जवाब बताने से पहले चंदर की पत्नी रेणु को हॉट सीट के पास बुलाया और पति के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देने को कहा। जवाब सही होने पर पति-पत्नी खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को गले लगा लिया।

ये भी पढ़ें... The Ba***ds Of Bollywood में 50 बॉलीवुड सेलेब्स का कैमियो रोल, यहां जानें एक-एक का नाम

केसीबी 17 में क्या था एक करोड़ का सवाल

चंदर पाल के 50 लाख रुपए जीतने के बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनसे 15वां सवाल एक करोड़ रुपए के पूछा-

-  भारतीय महान त्रिकोणमितीय सर्वेक्षण का प्रमुख बनने से पहले जॉर्ज एवरेस्ट ने 1814 से 1816 कर इनमें से किस द्वीप का सर्वेक्षण किया था।

ऑप्शन- A जेजू, B जमैका, C जर्सी, D जावा

चंदर इस सवाल का जवाब देर तक सोचते रहे। वे काफी कन्फ्यूज भी दिखे। बिग बी उन्हें बार-बार सलाह देते रहे कि अगर उन्हें सही जवाब नहीं पता हो तो वे गेम छोड़ भी सकते हैं। आखिरकार चंदर ने गेम क्विट कर लिया। फिर उनसे जवाब गेस करने को कहा। उन्हें ऑप्शन B चुना जबकि सही जवाब ऑप्शन D था।

केबीसी 17 में बिग बी ने खेला फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट

चंदर पाल के गेम क्विट करने के बाद बिग बी ने कंटेस्टेंस्ट के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला। सबसे कम समय में जवाब देकर झारखंड के विजय कुमार प्रसाद को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। विजय ने 10 सवालों के सही जवाब दिए और सुपर संदूक भी खेला। 7.50 लाख रुपए के 11वें सवाल पर वे अटक गए और उन्होंने ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया। जवाब मिलने पर वे ऑडियंस के साथ गए, लेकिन ये गलत निकला और वे अपने साथ 5 लाख रुपए लेकर घर लौटे। इसके बाद हूटर बज गया और खेल समाप्त हो गया।