सार

Kapil Sharma Transformation: कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक वीडियो सोसळ मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे बेहद दुबले पतले नजर आ रहे है। ये देखकर फैन्स को झटका लगा।

Comedian Kapil Sharma Transformation: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपनी फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी रिवील किया गया था। इसी बीच कपिल मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। एयरपोर्ट से उनका वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देखकर फैन्स को जोरदार झटका लगा है। दरअसल वायरल वीडियो में कपिल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा यानी वे बेहद दुबले-पतले नजर आ रहे हैं। कुछ कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ पूछ रहे हैं कि बीमार तो नहीं है। वहीं, कुछ एक कपिल को देखकर कहा- कोरोना की तीसरी लहर चरम सीमा पर है।

कपिल शर्मा का धांसू ट्रांसफॉर्मेशन

कपिल शर्मा मुंबई एयरपोर्ट पर को-ऑर्ड सेट पहने नजर आए। उन्होंने गॉगल लगा रखा था। एयरपोर्ट पर उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। हालांकि, उनका बॉडी पॉश्चर देख कईयों को जोरदार झटका लगा। एक ने पूछा- इसको क्या हो गया भाई, कितना पतला हो गया है। एक अन्य ने लिखा- इन लोगो में नया ट्रेंड आ गया है, क्या सब पतले या मरेले जैसे होने लगे है, पहले करन जौहर और अब ये। एक ने पूछा- कपिल भाई बीमार चल रहे हो गए क्या, इतने पतले कैसे हो गए। एक ने लिखा- क्या बॉलीवुड वालों को आजकल रोटी नहीं मिल रही क्या। एक ने पूछा- इसको कौन सी बीमरी हो गई है। एक बोला- करन जौहर की बीमारी इसको भी लग गई। एक ने कहा- भाई मोटे ही अच्छे थे,पतले बिल्कुल अच्छे नहीं लग रहे।

View post on Instagram
 

 

कपिल शर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट

कपिल शर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो उनका कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन भी जल्दी ही शुरू होने वाला है। वहीं, वे अपनी फिल्म किस किसको प्यार करूं के सीक्वेल में भी नजर आएंगे। हालांकि, सीक्वेल कब रिलीज होगा, इसका खुलासा नहीं हुआ है।