सार
एंटरटेनमेंट डेस्क, kapil sharma show season 3 coldplay netflix the great indian kapil show । कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि कोल्डप्ले बैंड ने ईमेल के जरिए उनसे कॉन्टेक्ट किया था । वे द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पार्टीसिपेट करना चाहते थे। कपिल शर्मा अपने अवेटेड सीजन 3 के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो की वापसी के लिए तैयार हैं। सोमवार को, नेटफ्लिक्स इंडिया ने 2025 के लिए इस शो की एक बेहदद एक्साइटमेंट बढाने वाली लाइनअप को अन्वील किया है। बता दें कि कोल्डप्ले ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर म्यूजिक इवेंट के साथ मुंबई और अहमदाबाद में धूम मचा दी थी।
कपिल शर्मा शो में आना चाहता था कोल्डप्ले बैंड
नेट फ्लिक्स के इस इवेंट के दौरान, कपिल ने एक राज पर से पर्दा हटाया है। उन्होंने बताया कि इस ग्लोबल बैंड की टीम ने उनसे ईमेल के जरिए संपर्क करके शो में आने की इच्छा जताई थी। बता दें कि कोल्डप्ले बैंड ने मुंबई और अहमदाबाद में अपने धांसू परफॉरमेंस से कोल्डप्ले ने पीएम मोदी को भी अपना मुरीद बना लिया था। वहीं प्रधानमंत्री ने इसका जिक्र करते हुए लाइव इवेंट में बड़ा स्कोप होने की बात कही थी।
अमिताभ बच्चन के फैशन फंडे और ग्लोइंग स्किन का राज! KBC में हुआ खुलासा
नेट फ्लिक्स मेकर से कपिल शर्मा ने की अपील
कपिल शर्मा ने खुलासा किया कि बैंड ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बनने में अपना इंटरेस्ट जताते हुए ईमेल के जरिए से उनसे कॉन्टेक्ट किया था। कपिल शर्मा ने अपने अंदाज में कहा, "हमलोग तो इनको ( नेट फ्लिक्स मेकर) बोले पूरा साल सेट लगाके रखो। आप भरोसा नहीं करोगे, लोग कोल्डप्ले के लिए टिकट ले रहे हैं, उनका ईमेल हमें आ रहा था हम आपके शो में आना।"
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के कलाकार
कपिल ने आगे कहा, "हमने कहा ले तो आते, हमारा चल नहीं रहा अभी। तो, यह नेटफ्लिक्स के लिए एक रिक्वेस्ट है- फ्रेंडस, प्लीज कैरी ऑन। इस शो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, राजीव ठाकुर, सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक शामिल हैं। ऑफीशियल ऐलान के बाद ये सभी एक मंच पर एक साथ आए।